Story Content
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार सुबह उस समय सनसनी मच गई जब बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी से लूटपाट की. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शहर के मंदिरदास की गली रामपाल निवासी राजकुमार अग्रवाल का पुत्र राहुल अग्रवाल चांदी का व्यापारी है. सोमवार की सुबह राजकुमार के चचेरे भाई अंकित बंसल निवासी गणपति एन्क्लेव, सरस्वती कुंड, स्टेट बैंक में एक करोड़ पांच लाख रुपये जमा करने के लिए स्कूटी से निकले थे.
सुबह करीब साढ़े दस बजे बाग बहादुर चौकी से 50 मीटर की दूरी पर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने अंकित के साथ मारपीट की, बैग छीन लिया और फरार हो गए. घटना शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फैल गई. सूचना पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह समेत अधिकारी भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस अंकित से पूछताछ कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.