उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, बड़ी संख्या में नुकसान होने की है आशंका

उत्तराखंड में तबाही मचा देने वाला मंजर सामने आया है। जिसमें राज्य के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है

  • 1799
  • 0

उत्तराखंड में तबाही मचा देने वाला मंजर सामने आया है। जिसमें राज्य के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है जिसके लिए प्रशासन टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इसमें कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए है। इसके साथ ही ग्लेशियर धोली नदी के किनारे-किनारे बह रहा है।

पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को हुआ भारी नुकसान 

चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर वाली गली से टूट गया है जिस कारण यहा पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हो गया है। इसके साथ ही धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही है। वही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस तबाही में कितना नुकसान हो पाया है।

घटना में बड़ी संख्या में नुकसान  होने की है आशंका

इस घटना में जाल माल का बड़ी संख्या में नुकसान होने की आशंका है। वही ये घटना सुबह आठ से नौ बजे के बीच की है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट हो चुका है। यही नहीं एनडीआरएफ की टींम मौके पर पहुंचना शुरु हो गई है। जिसमें ग्लेशियर चमोली होते हुए ऋषिकेश तक पहुंचेगा। इसके साथ-साथ जोशीमठ, श्रीनगर तक प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया गया है। 

 यूपी के बिजनौर समेत इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के कारण अब गंगा किनारे वाले जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। वही यूपी के बिजनौर, कन्नौज, फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, गाजीपुर, वाराणसी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

ग्लेशियर में 50 लोग बहने की आशंका

बताया जा रहा है कि इस ग्लेशियर में 50लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। जिसमें आईटीबीपी के 200  से ज्यादा जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT