uttrakhand : चमोली में बादल फटने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

आपदा की वजह से वहां बसे मजदूरों के घर और कई गाड़ियां मलबे के नीचे आ गई है.अधिकारीयों ने येल्लो अलर्ट जारी कर कहा है कि 23 सितम्बर तक बारिश होने के आसार है

  • 935
  • 0

उत्तराखंड में आए दिनों बादल फटने की खबर आती रहती है. आज सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर भी उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल  फटने की खबर आई है. बादल फटने की वजह से बारिश ने चमोली जिले के पंगती गांव में हाहाकार मचा दिया है. इस आपदा की वजह से वहां बसे मजदूरों के घर और कई गाड़ियां मलबे के नीचे आ गई है. इसके बाद मौसम विभाग के अधिकारीयों ने येल्लो अलर्ट जारी कर कहा है कि 23 सितम्बर तक बारिश होने के आसार है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आपदा से राहत बचाव कार्य को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राहत देने वाली खबर ये है कि अभी तक जानमाल को नुकसान नहीं पहुंची है. बादल फटने के बाद बारिश की वजह से सड़क बिल्कुल दल-दल बन चुका है और हर जगह मलबे पड़े हुए है.

इसके साथ-साथ कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. जिला प्रसाशन ने सभी राहत व बचाव कार्यवाहक को निर्देश दिया है कि हमेशा अलर्ट रहे क्योंकि कभी भी उनकी जरूरत पड़ सकती है. मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने भी आसार जताई  है कि सोमवार को राज्य में तीव्र बौछार, माध्यम बारिश, बिजली चमकने कि आशंका है और यह भी कहा है कि देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी में भी तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT