Story Content
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. लखनऊ में शनिवार को शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
सांसद वरुण गांधी ने लाठीचार्ज का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं. उनकी माने तो कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी उन पर यह बर्बर लाठीचार्ज. सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि दिल पर हाथ रखो और सोचो अगर तुम्हारे बच्चे होते तो उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाता. आपके पास रिक्तियां हैं, और योग के इच्छुक भी हैं, तो भर्ती क्यों नहीं?
ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 5, 2021
अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??
आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?? pic.twitter.com/6F67ZDJgzW
बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बागी रवैया पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है. सबसे पहले किसानों के समर्थन में सांसद वरुण गांधी ने कृषि नीति में संशोधन की मांग की. इसके बाद सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर की घटना को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी की गारंटी की मांग की. ऐसे में वरुण गांधी का ट्वीट बम बीजेपी के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहा है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.