बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन

भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीतते रहे. सदानंद सिंह कई बार मंत्री भी बने. वह बिहार सरकार में सिंचाई और ऊर्जा राज्यमंत्री रह चुके थे.

  • 879
  • 0

बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता, नौ बार विधायक, कई बार मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने अपनी आखिरी सांस इलाज के दौरान दानापुर में ली. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. सदानंद सिंह के निधन से बिहार के राजनितिक गलियारों में शोक का माहौल छाया हुआ है. उनके निधन की खबर आते ही शोक संदेशो की बाढ़ आ गई. 



बता दे कि सदानंद सिंह काफी दिनों से पटना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. उन्हें लिवर की समस्या थी. पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद विभिन्न दलों के नेता उनसे मुलाकात भी करने आए थे. सदानंद सिंह बिहार में कांग्रेस के सबसे बड़े जमीनी नेता थे. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा वर्ष 2000 से 2005 तक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे. वह नौ बार विधायक रहे. 



सभी दलों के नेताओं से रहे अच्छे संबंध

सदानंद सिंह के सभी दलों के नेताओं से काफी हद तक अच्छे संबंध थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट के जरिए सदानंद सिंह के निधन पर गहरा दु:ख जताया. उन्‍होंने लिखा कि आज मेरे पुराने साथी ने मेरा साथ छोड़ दिया. सदानंद बाबू हमें छोडकर चले गए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. 






RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT