Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच होगा कड़ा मुकाबला, 75 मिनट में पलटेगा पूरा खेल

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी आमने-सामने होने वाले हैं, जानिए 75 मिनट में कैसे पलटेगा पूरा खेल.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 03 April 2021

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले शनिवार वाले दिन जबरदस्त मुकाबला आज पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच हुगली जिले में देखने को मिलने वाला है. दोनों की रैलियां विभिन्न समय और जगहों पर होने वाली है. जहां एक तरफ सीएम ममता बनर्जी दोपहर 1:30 बजे तारकेश्वर विधानसभा में रैली करेंगी. वही, दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी 2:45 बजे हरिपाल विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. 

 पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी  नेता का लक्ष्य बिंदू तारकेश्वर पर होगा. ये जगह कोलकाता शहर से 63 किलोमीटर दूर एक हिंदू तीर्थ शहर पर मौजूद है. यहां पर 6 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं. बीजेपी की ओर पत्रकार से नेता बने स्वपन दासगुप्ता उम्मीदवार बनाए गए हैं. वही, टीएमसी की तरफ से रामेंदु सिंघा रॉय मैदान में हैं. तारकेश्वर जगह भगवान शिव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जिसे बाबा तारकनाथ के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर पूरे साल भर भक्तों की भीड़ लग रहती है. मंदिर का निर्माण 1729 में हुआ था. इस शहर का ये सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है.

बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में चुनाव होना शुरु हो चुके हैं. पहले फेज को लेकर मतदान 27 मार्च और दूसरे फेज की वोटिंग 1 अप्रैल को शुरु हो चुकी है. अब बस 6 फेज के मतदान होना बाकी है. तीसरे फेज के लिए 31 सीटों पर मतदान की तारीख 6 अप्रैल को है. 2016 के चुनाव में टीएमसी ने यहां की 211 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने में सफलता पाई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 42 में से 18 सीटें जीती थीं. इसलिए इस बार बीजेपी और टीएमसी के बीच बेहद ही कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है. अब आगे सत्ता किसके हाथों में होगी वो देखने वाली बात है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.