दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल, CM केजरीवाल ने दिया जवाब

दिल्ली में पहले कोरोना के कारण और फिर वायु प्रदूषण के कारण स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. जानिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा.

  • 662
  • 0

दिल्ली में पहले कोरोना के कारण और फिर वायु प्रदूषण के कारण स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्कूल खोलने का फैसला शीतकालीन अवकाश के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम वायु गुणवत्ता आयोग से बात करेंगे. अब शीतकालीन अवकाश भी नजदीक आ रहा है, मुझे लगता है कि उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स, भारत को 21 साल बाद मिला यह खिताब

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली के सभी स्कूलों को 2 दिसंबर से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके. दिल्ली सरकार की योजना अब शीतकालीन अवकाश के बाद ही स्कूल खोलने की है. ऐसे में संभव है कि जनवरी 2022 में ऑफलाइन शिक्षा शुरू की जा सके.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed