Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

विदेश जाकर किन व्यापारियों से मिलते हैं राहुल गांधी, रविशंकर प्रसाद ने बोला हमला

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, गुलाम नबी आज़ाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे. राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है?

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 10 April 2023

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, राहुल गांधी विदेश में किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है? अड़ाणी ने कांग्रेस की सरकार में बड़ा ठेका लिया है. राजस्थान और छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. वहां अड़ानी ने बड़ा ठेका लिया है. इस पर राहुल गांधी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं?

गुलाम नबी आज़ाद ने लगाए थे आरोप 

दरअसल BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, गुलाम नबी आज़ाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे. राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है? जब भी वे विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत, PM मोदी के ऊपर और तेज़ हो जाता है. क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यवसायियों के साथ मिलकर देश को कमज़ोर करने का काम कर रहे हैं?

नीतीश कुमार बोला हमला 

रविशंकर प्रसाद यहीं नहीं रुके उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को नसीहत देते हुए उन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जी आप क्या संदेश दे रहे हैं कि आपके गृह ज़िला नालंदा, सासाराम में अभी तक तनाव है. वहां लोग परेशान हैं. इफ्तार करना आपका अधिकार है, आप टोपी भी पहनिए लेकिन आप संदेश क्या दे रहे. अच्छा होता कि आप इफ्तार भी खाते और नालंदा, सासाराम भी जाते और लोगों को मनाते.

तेजस्वी यादव ने की थी इफ्तार पार्टी का आयोजन 

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए नीतिश कुमार टहलते हुए पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ वीआईपी काफिला नहीं था. इस मौके पर कुमार के करीबी और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और कुमार के संकटमोचक कहे जाने वाले मंत्री विजय कुमार चौबे उनके साथ थे. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.