Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारतीय क्रिकेट के कौन से खिलाड़ियों को मिला, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र

राम आएँगे तो,अंगना सजाऊँगी,दिप जलाके,दिवाली में मनाऊँगी… पूरे देश में कई लोंगो और राम भक्तों के मुँह से कुछ इस तरह के संगीत सूनने को मिल रहें हैं. क्योंकि बरसों बाद रामलला अपने अयोध्या विराज रहे है.

Advertisement
Image Credit: lawbeat
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 18 January 2024

जी हां, अब बरसों का इंतज़ार हुआ खत्म, बस हर जगह होगी राम नाम की गूंज, क्यांकि 22 जनवरी 2024 को इतनी मशक्कतों के बाद आखिरकार अब जाकर भगवाम राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. आने वाली 22 तारीख सभी देशवासियों के लिए एक एतिहासिक तारीख बनने वाली है क्योंकि इस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस भव्य समारोह के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. जिसे लेकर देशभर के लोगो में काफी ही उत्साह देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं इस पावन अवसर की शोभा को बढ़ाने के लिए देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल रहेंगे. साथ ही आपको बता दें कि इस शुभ अवसर पर सिर्फ बॉलीवूड स्टार्स को ही नहीं बल्की क्रीकेट जगत के कई उमधा सितारों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए इंवीटेशन भेजा गया है. 


तो आईए जानते हैं कि क्रिकेट जगत के वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें इस समारोह में जूड़ने के लिए इंवाईट किया गया है.


वर्ल्ड कप वीनर एमएस धोनी को 15 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया. आपको बता दें कि क्रिकेट जगत से सिर्फ धोनी को ही नहीं बल्कि इनके अलावा महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और फॉर्मर स्पिनर हरभजन सिंह को भी न्योता दिया गया है. हालाकिं अभी तक इस बात की कलेरेटी नहीं मिल पाई है कि इनमें से कौन-कौन शामिल होगा लेकिन इस समारोह में लगभग 150 देशों के राम भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब तक करीब 6 हजार स्पेसीफिक लोगों को इंवाईट किया जा चुका है. इसमें क्रिकेटर्स के अलावा फिल्म जगत की हस्तियां और मशहूर कारोबारी भी शामिल हैं. 


तो ये थी राम मंदिर से जूड़ी ताज़ा खबर, ऐसे ही और भी आर्टिकलस को पढ़ने के लिए बनें रहें इंस्टाफीड के साथ.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.