Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

क्या कांग्रेस में शामिल होंगे वरुण गांधी?, राहुल गांधी ने दिया बड़ा संकेत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को उत्तर प्रदेश के में प्रवेश करने से पहले ही सियासी चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. सब

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 02 January 2023

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को उत्तर प्रदेश के में प्रवेश करने से पहले ही सियासी चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. सबके जेहन में एक ही सवाल उठने शुरु हो गए है कि, क्या वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे?  इस बात को लेकर राहुल गांधी के बयान के बाद अटकलें शुरु हो गईं हैं. बता दें कि यूपी में भारत  जोड़ो यात्रा 3 जनवरी यानी मंगलवार को प्रवेश करेगी. इस यात्रा में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं को शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इस यात्रा में पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी शामिल होंगे या नहीं इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

राहुल गांधी ने दिए बयान

भारत जोड़ो यात्रा में बीजेपी सांसद वरुण गांधी शामिल होंगे या नहीं? इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सबका स्वागत है. ये भारत जोड़ने के लिए ये भारत को जोड़ने के लिए है. लेकिन वरुण गांधी शामिल होते हैं तो उन्हें दिक्कत हो सकती है, क्योंकि वो बीजेपी में हैं.

राहुल गांधी ने कहा, 'वो भारतीय जनता पार्टी में हैं. उन्हें दिक्कत हो जाएगी. सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं तो उन्हें प्रॉब्लम तो होगी ही.' क्या वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि इसके लिए तो उन्हें कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खड़गे से पूछना चाहिए.

बगावती सूर छेड़ते रहते हैं वरुण गांधी

बतादें कि, बीजेपी सांसद वरुण गांधी आये दिन अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती सुर छेड़ते रहते हैं. इसको देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वरुण गांधी जल्दी ही बीजेपी का दामन छोड़ किसी और पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदू-मुस्लिम से जुड़ा बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने किसान आंदोलन के समय खुलकर अन्न दाताओं के पक्ष में बोला था. 

वरुण गांधी के इस बयान के  बाद उठने लगे सवाल 

मालूम हो कि अचानक वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की बातों को हवा उस समय लगी जब उन्होंने बिना लाग-लपेट के नेहरू और कांग्रेस को लेकर बयान दिया. दरअसल, वरुण गांधी ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि वो न तो कांग्रेस के खिलाफ हैं और न ही पंडित नेहरू के खिलाफ हैं.उन्होंने इस दौरान कहा था कि देश में जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए तोड़ने की नहीं. ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए जिससे देश में गृह युद्ध जैसा माहौल हो जाए. हमें ऐसी राजनीति करनी हैं जिससे लोगों की तरक्की हो, ऐसी नहीं जो लोगों दबने पर मजबूर कर दे. वरुण गांधी के जोड़ने की राजनीति वाले बयान के बाद उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. वैसे भी वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों के खिलाफ हमेशा से मुखर रहे हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.