Story Content
इन दिनों इंग्लैंड की एक महिला सुर्खियों में है जिसकी अजीबोगरीब हालत ने डॉक्टर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महिला का दावा है कि वह 3 बार मर चुकी है (महिला एक महीने में तीन बार मरती है) और मरने के बाद वह जीसस क्राइस्ट से मिली है.
अजीब अनुभव
मिली जानकारी के अनुसार, 57 साल की बेवर्ली गिल्मर जब 20 साल की थीं, तब उन्हें ब्रेन ट्रॉमा हो गया था. तभी से उनके साथ अजीबोगरीब अनुभव हो रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर कोई भी दंग रह जाए। 1980 के दौरान उन्हें पहला ऐसा अजीब अनुभव हुआ जब उन्होंने दावा किया कि वह ईसा मसीह से मिलती रहती हैं.
तीन बच्चों की मां
बीरकेनहेड में रहने वाली तीन बच्चों की मां बेवर्ली बहुत धार्मिक नहीं है. लेकिन इसके बावजूद उनका दावा है कि ईसा मसीह उनसे मिलने आते हैं. डॉक्टर्स ने इसकी वजह महिला की इन अजीबोगरीब बातों और अनुभवों को बताया है, लेकिन वो भी इस बारे में पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं. उनका मानना है कि ब्रेन इंजरी या ब्रेन ट्रॉमा के कारण लोगों को ऐसे अनुभव हो सकते हैं. महिला का यहां तक दावा है कि वह ईसा मसीह के अलावा मशहूर कार्टूनिस्ट वॉल्ट डिज्नी से भी मिल चुकी हैं, जिनका 1966 में निधन हो गया था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.