Horoscope 25 June 2021: इन राशि के लोगों के व्यापार में होगा बदलाव, रहिए थोड़ा सा सावधान

सिंह और मकर राशि वालों को मिलेगा धन लाभ. इस राशि के जातकों को रहेगा होगा थोड़ा सा सावधान.

  • 2844
  • 0

12 राशियों में से प्रत्येक राशि की एक अलग राशि होती है, जिसकी सहायता से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं. आज आपका दिन कैसा रहेगा और आप अपने दिन को कैसे बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए आपको अपना राशिफल जानना होगा.

1. मेष राशि-बिजनेस को लेकर आज खास फायदा हो सकता है. आपकी राजनीतिक योजनाएं काफी सफल रहने वाली है. मित्रों की मदद से कोई सरकारी काम बनेगा. सफेद या फिर लाल रंग शुभ है.

2. वृष राशि- जॉब में आज कोई बड़ा काम हो सकता है. स्वास्थ्य में लापरवाही से आप बचिए. बैगनी रंग आपके लिए शुभ रहने वाला है. बिजनेस में आपको सफलता मिल सकती है. तिल का आप दान करें.

3. मिथुन- प्रातकाल  6:41 बजे के बाद आज बिजनेस में आप सफल रहने वाले हैं. जॉब में आपको प्रोमोशन तक मिलेगा. तुला और कुंभ राशि के मित्रों से बिजनेस में लाभ होगा. आसमानी और नील रंग आपके लिए शुभ होगा.

4. कर्क- स्वास्थ्य सुख में आपको कमी महसूस हो सकती है मगर वही कन्या राशि के मित्र का आपको सहयोग मिल सकता है इसके अलावा बिजनेस में नए काम की योजना आपको बनाने से सफलता मिलेगी और आपके लिए नीला और पीला रंग काफी शुभ है.

5. सिंह- व्यापार में बदलाव की ओर प्रेरित होंगे. धार्मिक अनुष्ठानों की योजना बनेगी. पीला और लाल शुभ रंग हैं. चंद्रमा का पांचवां गोचर संतान को उन्नति प्रदान करेगा.

6. कन्या- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. चंद्रमा का धनु राशि में चौथा गोचर और इस राशि पर शनि का पांचवां गोचर नौकरी और व्यवसाय में लाभ प्रदान करेगा और बच्चों को प्रगति देगा. वहीं विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. नीला और बैंगनी अच्छे रंग हैं. गाय को पालक खिलाएं.

7. तुला- आज व्यापार में संघर्ष की स्थिति बनेगी. नौकरी में शुक्र और चंद्रमा से लाभ मिलने की संभावना रहेगी. हरा और आसमानी रंग शुभ होते हैं. श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. गाय को केला खिलाएं.

8. वृश्चिक- नौकरी में कोई खास प्रोजेक्ट मिलने में सफलता मिलेगी. मंगल और चंद्रमा शुभ हैं. नारंगी रंग शुभ होता है. व्यापार में लाभ के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.

9. धनु- आज इस राशि में चंद्रमा विराजमान है. छात्रों को सफलता मिलने वाली है. धन के आने के संकेत आपको मिलेंगे. सफेद या फिर पीला रंग आपके लिए शुभ होगा. इस अवसर पर आप श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें.

10. मकर- गुरु का दूसरा गोचर और चंद्रमा का बारहवां गोचर धार्मिक कार्यों में सफलता दिलाएगा. पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें. नौकरी में शनि और शुक्र नई जिम्मेदारी दे सकते हैं.श्री सूक्त का पाठ करें. नीला और बैंगनी अच्छे रंग हैं.

11. कुंभ- आज चंद्रमा और बृहस्पति धनु राशि में कुंभ राशि में हैं। आपकी व्यावसायिक योजना का विस्तार होगा. राजनेता सफल होंगे. स्वास्थ्य खुशियां ला सकता है. आकाश और नीला शुभ रंग हैं.

12. मीन - दशम भाव का अर्थ है कि कार्य स्थल में गोचर शुभ है. व्यापार में कुछ तनाव हो सकता है. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. नौकरी से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. पीला और लाल शुभ रंग हैं. सुंदरकांड का पाठ करें.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT