इन 5 आसान तरीकों से दाढ़ी को घर पर ही बनाएं काली-घनी, पर्सनालिटी मेंं आएगा ऐसा चेंज

कम दाढ़ी के चलते आपकी पर्सनैलिटी पर पडता गहरा प्रभाव। आइए जानते हैं इस परेशानी को हल करने कुछ आसान से उपाय वो भी घर बैठे।

  • 3306
  • 0

आदमियों और लड़कों के बीच एक परेशानी आम देखने को मिली है। वो कोई और नहीं बल्कि दाढ़ी से जुड़ी हुई। कही न कही उनकी ये चाहा होती है कि उनके पास एक काली घनी दाढ़ी हो। वैसे ज्यादातर लड़कों की ये इच्छा अधूरी रह जाती है। कई लड़कों की दाढ़ी तो आ जाती है लेकिन वो काली और घानी नहीं होती है। लेकिन ये कोई रॉकेट साइंस समस्या नहीं है, जिसका हल निकलना काफी मुश्किल हो। ऐसे में आपकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपकी दाढ़ी काली और घनी होगी। 


1. दाढ़ी के तेल का हर रोज करें इस्तेमाल

दाढ़ी का तेल आपकी दाढ़ी को सॉफ्ट और मजबूत बनाने का काम करेगा। साथ ही बालों में गजब की खुशबू बनाए रखेगा। इसके अलावा तेल की मदद से आपकी दाढ़ी मॉश्चराइज भी आसानी से हो जाएगी। साथ ही काली और घनी भी इसकी मदद से होगी। नहाने के बाद यदि इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे।


2. काले अखरोट है बेस्ट

आप अपनी दाढ़ी को काला और घना बनाने का काम घरेलू उपाय के साथ भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको काले अखरोट की जरूरत होगी। आप कम से कम 7-8  काले अखरोट को लें और उन्हें क्रश कर लेंं। पानी में उसे डालें और आधे घंटे तक उबाल लें। इसके बाद उसे ठंडा करें। इसके बाद आप अपनी दाढ़ी को उसमें ढूबा लें और कम से कम 20 मिनट तक ऐसे रहने दें। ताकि उसका कलर दाढ़ी पर आ जाए। 


3. बियर्ड फिलर भरेगा गैप

ज्यादातर लड़कों के केसों मेंं ये देखा गया है कि उन्हें सहीं तरह से दाढ़ी नहीं आती है। कई  लोगों को दाढ़ी तो आती है लेकिन उसके बीच में  गैप साफ नजर आता है। ऐसे में आप बियर्ड फिलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि आपकी दाढ़ी पूरी कम्पलीट लगे।


4. कोको पेस्ट का करें उपयोग

अपनी दाढ़ी को और काला बनाने के लिए आप कोको पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। भले ही कोको एक स्वादिष्ट पाउडर है लेकिन उसका प्रयोग आप अपनी दाढ़ी के लिए कर सकते हैं। कोको पाउडर के साथ आप पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर सकते हैं और उसे अपनी दाढ़ी पर 15 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए। जब आप चेहरा धो लेगें तब आप अपनी दाढ़ी में फर्क पाएंगे।


5. कॉफी डाए भी है अच्छा विकल्प

यदि कोई व्यक्ति पूरी दाढ़ी काली नहीं करना चाहता तो वो हल्के ब्राउन  कलर का भी उपयोग कर सकता है। इसके लिए आपको कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करना होगा।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT