4 दिसंबर को होगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, इन चीजों को करने से करें परहेज

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को पड़ने वाला है. ऐसे में जानिए किन जगहों पर दिखेगा इसका असर और किन चीजों को करने से आपको करना होगा परहेज.

  • 983
  • 0

साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार यानि 4 दिसंबर के दिन लगने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को एक अहम खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है. इसका वैज्ञानिक महत्व भी काफी ज्यादा होता है. ग्रहण को ज्योतिष में एक अशुभ घटना के तौर पर देखा जाा है. यहीं वजह है कि इस दौरान किसी भी तरह की पाठ-पूजा नहीं करनी चाहिए. ऐसा इसीलिए क्योंकि सूर्य ग्रहँ के वक्त सूर्य पीड़ित हो जाते हैं, जिसकी वजह से सूर्य की शुभता में कमी आ जाती है. लेकिन इस बार शनिवार को लगने वाले सूर्य ग्रहण में सूतक काल अहम नहीं रखने वाला है. ऐसा इसीलिए क्योंकि सूतक काल पूरे ग्रहण होने पर ही मान्य रखा है. आंशिक या फिर उपछाया होने पर सूतक के नियमों का किसी भी तरह से पालन नहीं किया जा सकता है. आइए इस बार के सूर्य ग्रहण से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में जानते हैं यहां. 

सूर्य ग्रहण का वक्त 

सूर्य ग्रहण का वक्त शनिवार के दिन सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 07 मिनट पर वो खत्म हो जाएगा. 

कहां दिखेगा ये सूर्य ग्रहण

अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकता है. 

सूर्य ग्रहण पर बिल्कुल भी न करें ये काम

- इस दिन आप बालों में तेल लगाने, खाना खाने, पानी पीना, सोना, बाल बांधना, साथी के साथ संबंध बनाना, दातुन करना, कपड़े धोना, ताला खोलना जैसे काम बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. 

- सूर्य ग्रहण के वक्त भगवान की मूर्ति को हाथ नहीं लगाना चाहिए.

- सूर्य ग्रहण के वक्त किसी को भी अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए. 

- सूर्य ग्रहण के वक्त सोने से आप परहेज करें. 3 घंटे तक खाना नहीं खाइए. 

 - पुराणों की माने तो सूर्य ग्रहण पर दूसरे का अनाज या फिर किसी का दिया हुआ खाना खाने से पुण्य नहीं मिलता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT