Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Teddy Day: अपने लाइफ पार्टनर को टेडी डे पर ऐसे करें विश, दिल छू लेंगे आपके मैसेज

वैलेंटाइन डे की शुरुआत हो चुकी है। 10 फरवरी के दिन टेडी डे मनाया जाने वाला है। इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यारा सा टेडी से जुड़ा गिफ्ट देने की बजाए उन्हें विश करके भी ये दिन मना सकते हैं।

Advertisement
Image Credit: टेडी डे
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | लाइफ स्टाइल - 09 February 2024

वैलेंटाइन डे की शुरुआत हो चुकी है। 10 फरवरी के दिन टेडी डे मनाया जाने वाला है। इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यारा सा टेडी से जुड़ा गिफ्ट देने की बजाए उन्हें विश करके भी ये दिन मना सकते हैं। इससे न केवल आपका पार्टनर खुश होगा या फिर होगी बल्कि आपके प्यार में इजाफा भी होगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने लवर को कर सकते हैं टेडी डे विश। 


- आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,

कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वह ही नजर आते हैं

हैप्पी टेडी बियर डे..


- तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं

तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं

तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे 

इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं

हैपी टेडी बियर डे


-कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,

कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,

जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं।


- दिल तड़प रहा है इक ज़माने से

आ जाओ टेडी डे के बहाने से

बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन

इक तुम्हारे करीब आने से

हैपी टेडी बियर डे


- भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,

मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,

मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से।


-प्यार के तोहफे में

टेडी बियर भेज रहा हूं

टेडी की जुबानी

तुमसे I love you कह रहा हूं!

हैपी टेडी बियर डे

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.