अपने बच्चों के टीनएज स्टेज में आप ऐसे करें उनकी परवरिश, रखना होगा इन बातों का ख्याल

एक माता-पिता को इस बात की चिंता रहती है कि कैसे उनके बच्चे आगे अपनी लाइफ में बढ़ेंगे। लेकिन जानिए अपने बच्चे के टीनएज के स्टेज पर आप कैसे उनका सपोर्ट कर सकते हैं।

  • 1690
  • 0

टीनएज वो वक्त होता है जब बच्चे बड़े होते हैं और खुद में आत्मविश्वास भरना शुरू कर देते हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर कई सारी चीजों का सामना करना पड़ता है। ऐसे परिस्थिति में उनका सबसे अच्छा साथ उनके माता-पिता निभा सकते हैं। उन्हें सहारा दे सकते हैं और खुलकर उनसे बात कर सकते हैं। 

ऐसे में एक माता-पिता की ये जिम्मेदारी होती है कि अपने बच्चे के इस अहम पल में वो उनका साथ दें। उन्हें वो सहारा दें जो उनको चाहिए। इस दौरान आपको एक चीज का खास ख्याल रखना होगा कि आपके बच्चे अब छोटे नहीं रहे हैं। ऐसे में उनके साथ आप थोड़ा अलग से बर्ताव करें। वो काम आप कैसे कर सकते हैं आइए जानते हैं उसके बारे में यहां।

बने दोस्त

अपने बच्चे की टीनएज में इस बात का ध्यान रखिए की उनके सबसे पहले दोस्त बने उसके बाद उनके माता-पिता। इस दौरान आप सिर्फ उन्हें अपनी बात ही न बताएं बल्कि उनकी बातों को अच्छे से सुने और समझे भी। ऐसा यदि आप करते हैं तो आप उनके सबसे अच्छे दोस्त बन जाएंगे।

उनके स्पेस की करें इज्जत

इस परिस्थिति में आपके बच्चे को स्पेस और प्राइवेसी चाहिए होता है। ऐसा इसीलिए  क्योंकि उन्हें नए अनुभव हो रहे हैं और उनके पास कुछ ऐसी चीजें भी होंगी जो आपके साथ शेयर करने में बहुत सहज नहीं होंगी। अपने बच्चे पर भरोसा करें और उनके फोन में झांकें या उनके चैट्स को न पढ़ें।

उनके साथ बिताएं वक्त

अपने बच्चे के साथ जितना हो सके उनसे बात करें। एक साथ भोजन करने का प्रयास करें और हर दिन उनके साथ समय बिताएं। उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं, उनके दिन, उनके अनुभवों पर चर्चा करें और उन्हें अपने दिन के बारे में बताएं।

उन्हें पहुंचाए आराम

यह एक ऐसा चरण है जब वो खुद को खोया हुआ महसूस करते हैं और उन्हें मार्गदर्शन करने के लिए किसी को जरूरत होती है। कोई ऐसा जो उन्हें बताएं कि चीजें बेहतर होंगी। उन्हें बताएं कि आप उनके लिए हर वक्त मौजूद हैं और जब भी उन्हें आपकी ज़रूरत हो।

बच्चों को करें सर्पोट

इस स्टेज पर आप अपने बच्चों को सिर्फ समझाइए नहीं बल्कि उन्हें सर्पोट करिए कि आगे कैसे वो अपनी लाइफ में बढ़ सकते हैं। वहीं, जहां जरूरत हो वहां उन्हें रोके भी।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT