Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Parliament Monsoon Session: अधीर रंजन चौधरी के बिगड़े बोल, सदन में जमकर हंगामा Image description not available

No-confidence motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. माना जा रहा है पीएम दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सदन में अपना वक्तव्य रख सकते हैं. बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिस पर 8 अगस्त से चर्चा जारी है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज (10 अगस्त को) आखिरी दिन है. ऐसे में पीएम मोदी आज मणिपुर अपना जवाब देंगे. 

इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मणिपुर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखी बहस देखने को मिली है. बीते दिन बुधवार को राहुल गांधी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया. राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद उनका यह सदन में पहला भाषण था. राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत लोकसभा स्पीकर को शुक्रिया अदा कर की. इसके बाद राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा 'प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए, क्योंकि वे इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते. बीजेपी ने मणिपुर को विभाजित कर दिया है. कांग्रेस सांसद ने कहा, इनकी (केंद्र सरकार) राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है.' राहुल गांधी ने अपने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था.हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है.

हालांकि, राहुल गांधी के संबोधन के खत्म होने के बाद सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला. ईरानी ने कहा, जब राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की तो विपक्ष के सदस्य तालियां बजा रहे थे. इतना ही स्मृति ईरानी ने इस दौरान राहुल गांधी पर सदन में समय फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया. बीजेपी की महिला सांसदों ने 'फ्लाइंग किस' को लेकर स्पीकर से शिकायत की है.

10 August 2023
16:20:00 pm
No Confidence Motion Debate Live:'मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं': अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के एक बयान पर जमकर हंगामा हो गया है. दरअसल उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं. मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है. उनके इस बयान का अमित शाह ने उठकर विरोध किया. धीर रंजन चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीरव मोदी बनकर चुपचाप चुप्पी साधे बैठे हैं. किसी को आहत करने के लिए कुछ नहीं कहा, मणिपुर पर पीएम की चुप्पी बिल्कुल पसंद नहीं है. बीजेपी ने मणिपुर के एमपी को संसद में बोलने का मौका नहीं दिया.


16:14:00 pm
No Confidence Motion Debate Live: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने राहुल गांधी पर किया बोला हमला

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि, कल राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते. मैं बताना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्व को विश्व के साथ जोड़ने का काम किया है. भारत को अलग-अलग टुकड़ों में देखने की विचारधारा आपकी है, हमारी नहीं. 

सिंधिया ने कहा कि. वे कहते हैं कि नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान लाएंगे। इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की दुकान है. यह केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन सामान वही रहता है.


16:08:00 pm
No Confidence Motion Debate Live:अविश्वास प्रस्ताव की ताकत PM मोदी को संसद में ले आई है: अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है. हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था. हम तो यही मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें. हम किसी भाजपा सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे. 

16:04:00 pm
No Confidence Motion Debate Live: लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी

अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे हैं. 


15:56:00 pm
No Confidence Motion Debate Live: मणिपुर मामले पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र पर कसा तंज

TMC सांसद महुआ मोइत्रा मणिपुर पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, हम यहां अपने 'तुम अभी चुप रहो' गणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक राज्यपाल से कहते हैं 'चुप रहो'. इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता है 'चुप रहो'. यह प्रस्ताव मणिपुर में इस मौन संहिता को तोड़ने के लिए है. पीएम मोदी हमारी बात नहीं सुनेंगे, आखिरी दिन आकर भाषण देंगे. मुझे नहीं पता कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या है, हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया.


15:52:00 pm
No Confidence Motion Debate Live:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सदन में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने अविश्वास प्रस्ताव खुद ही विश्वास नहीं है. जो जनता ने जनादेश दिया है उसको स्वीकार करो.


15:41:00 pm
No Confidence Motion Debate Live: ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा बड़ा सवाल

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में कहा कि, कल हमारे गृह मंत्री ने कहा- 'भारत छोड़ो'. अगर इन्हें पता चल जाए कि 'भारत छोड़ो' का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे(अमित शाह) वो भी नहीं बोलेंगे...आप(केंद्र सरकार) जो राजनीति कर रहे हैं, उससे नुकसान देश को होगा। मैं PM से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है?


15:35:00 pm
No Confidence Motion Debate Live:वित्त मंत्री का बयान तथ्यों के विपरीत: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा सदन में दिए गए बयान को तथ्यों के विपरित बताया है. उन्होंने कहा कि, उनका (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) बयान तथ्यों के विपरीत है. खासकर मदुरै एम्स के बारे में उनका बयान वास्तविकता से अलग है. मदुरै एम्स में कोई काम नहीं हो रहा है. इसकी बहुत कम संभावना है कि यह परियोजना निकट भविष्य में वास्तविक समय में समाप्त हो जाए.

15:31:00 pm
No Confidence Motion Debate Live: जयललिता को लेकर वित्तमंत्री ने DMK पर साधा निशाना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर में जारी हिंसा जिक्र करते हुए कहा, मणिपुर, दिल्ली, राजस्थान कहीं भी हो, महिलाओं की पीड़ा को गंभीरता से लेना होगा. कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए. लेकिन मैं इस पूरे सदन को 25 मार्च 1989 को तमिलनाडु विधानसभा में हुई एक घटना की याद दिलाना चाहता हूं तब तमिलनाडु में विधानसभा में जयललिता की साड़ी खींची गई थी. वे उस समय एलओपी थी. वहां बैठे DMK सदस्यों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन पर हंसे. क्या DMK जयललिता को भूल गई है? तुमने उनकी साड़ी खींची, तुमने उनको अपमानित किया. उस दिन जयललिता ने शपथ ली कि जब तक वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगी, सदन में कभी नहीं आएंगी. दो साल बाद वे(जयललिता) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में लौटीं. 


14:18:00 pm
no-confidence motion Debate: UPA सरकार में लोग कहते थे बिजली आएगी अब कहते हैं आ गई: वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'बनेगा, मिलेगा' जैसे शब्द अब प्रचलन में नहीं हैं. आजकल लोग क्या उपयोग कर रहे हैं? बन गया, मिल गया, आ गया. यूपीए के कार्यकाल के दौरान लोग कहते थे बिजली आएगी, अब लोग कहते हैं बिजली आ गई. उन्होंने कहा गैस कनेक्शन मिलेगा, अब 'गैस कनेक्शन मिल गया. उन्होंने कहा एयरपोर्ट बनेगा, अब एयरपोर्ट बन गया. 


14:12:00 pm
no-confidence motion Debate:संसद पहुंचे राहुल गांधी

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे हैं. 



14:07:00 pm
No-confidence motion Debate: अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनेंगे पीएम मोदी- सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है पीएम मोदी संसद में 1 घंटे से ज्यादा समय अपना वक्तव्य रखेंगे. इस खबर की जानकारी समाचार एजेंसी ने दी है. 



13:21:00 pm
no-confidence motion Debate: पीएम मोदी शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में लेंगे हिस्सा

समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है पीएम मोदी संसद में 1 घंटे से ज्यादा समय अपना वक्तव्य रखेंगे. 


12:22:00 pm
Parliament Monsoon Session Live: मणिपुर पर चर्चा के लिए लोकसभा में विपक्षी सांसदों का स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

No Confidence Motion Debate:कांग्रेस सांसदमनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.  डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, AAP सांसद राघव चड्ढा, राजद सांसद मनोज झा, आप सांसद संदीप पाठक, कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन, AAP सांसद सुशील गुप्ता ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.


12:13:00 pm
Parliament Monsoon Session Live: PM मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की बैठक

No Confidence Motion Debate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल के साथ बैठक की.

11:55:00 am
Parliament Monsoon Session Live:'उम्मीद है विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देंगे पीएम मोदी': कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर

No Confidence Motion Debate: विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर PM मोदी के जवाब देने पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने अपनी प्रक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 14 दिन से विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है लेकिन पीएम मोदी को आज समय मिला है. कांग्रेस सांसद ने कहा, 20 जुलाई से विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री संसद में आकर मणिपुर के बारे में बोलें और वहां के लोगों को शांति और एकजुटता का संदेश दें. प्रधानमंत्री को संसद में आने में 14 दिन लग गए. हमें उम्मीद है कि वह प्रस्तावक कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देंगे. 


11:49:00 am
Parliament Monsoon Session Live: 'पीएम मोदी से ज्यादा उम्मीद नहीं....' सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन

No Confidence Motion Live: संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब देने पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि, हम प्रधानमंत्री से ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहे हैं क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री के कल के जवाब से यह बहुत स्पष्ट है कि वे विपक्ष द्वारा उठाए गए विशिष्ट प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रहे हैं. केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा से निपटने में बुरी तरह विफल रही. कल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा मूल मुद्दे को नजर अंदाज किया गया है, इसलिए हम प्रधानमंत्री से भी इसी तरह के जवाब की उम्मीद कर रहे हैं. 

11:41:00 am
No Confidence Motion Debate:पीएम मोदी आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब: BJP नेता आरपी सिंह

No Confidence Motion Live: विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा वे (विपक्ष) अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाए हैं इसका कारण समझ नहीं आया. लेकिन उनके द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब PM मोदी देंगे. वे I.N.D.I.A को लॉन्च करने के लिए मणिपुर मुद्दे का उपयोग कर रहे हैं. वीडियो (मणिपुर घटना) संसद सत्र से एक दिन पहले जारी किया गया था और निश्चित रूप से इसके जारी होने के समय में कुछ राजनीति शामिल है. 


Advertisement
Advertisement
Image
Image
Advertisement
Image