Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भीवानी मर्डर केस में असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा आरोप, बोले- आरोपियों के अमित शाह से है कनेक्शन

राजस्थान से दो मुस्लिम युवकों को अगवा कर हरियाणा के भिवानी में कार समेत जलाने के मामले में हैदराबाद से सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 18 February 2023

राजस्थान से दो मुस्लिम युवकों को अगवा कर हरियाणा के भिवानी में कार समेत जलाने के मामले में हैदराबाद से सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. इतना ही नहीं ओवैसी ने इस हत्याकांड को गृह मंत्री के कनेक्शन का जिक्र किया है. ओवैसी ने कहा की मामले जिन पांच लोगों का नाम सामने आया है उसमें से एक अमित शाह का करीबी है. अमित शाह के साथ उसकी तस्वीर सामने आई है. 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नासीर और जुनैद के अपहरण व हत्या की FIR में जिन 6 लोगों का नाम है उनमें एक आरोपी की तस्वीर गृह मंत्री अमित शाह के साथ है. तस्वीर 2 साल पुरानी है जिसमें वे उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है. हरियाणा सरकार इस ग्रुप को प्रोटेक्शन देती है, पुलिस इनसे डरती है. 

हरियाणा सरकार देती है प्रोटेक्शन 

ओवैसी ने कहा कि एक पूरा ग्रुप है, जो गो रक्षा के नाम पर लोगों को डराता है. इन्होंने  इन  दोनों  (जुनैद और नसीर) को इतना मारा की उनकी मौत हो गई.  आरोपियों में एक मोनू है और ये हरियाणा की बीजेपी की सरकार का चहेता है. उसको हरियाणा की सरकार अपना पूरा प्रोटेक्शन देती है. वो जहां भी जाता है पुलिस उसके पीछे चलती है. इसके पहले उसने वारिस नाम के एक आदमी को पकड़ा और उसको मारा पीटा था. उसका उसने फेसबुक पर  लाइव चलाया और जब उसकी मौत हो गई तो फेसबुक से उस वीडियो हटा दिया.

ओवैसी पूछा सवाल 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये घटनाएं हो रही हैं क्योंकि भाजपा इनकी मदद करती है और इसलिए पुलिस इनपर एक्शन नहीं लेती. अगर राजस्थान पुलिस फौरन हरकत में आ जाती तो ये लोग सीमा पार नहीं करते और ऐसी दर्दनाक घटना नहीं होती..FIR में नाम हैं तो इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता?

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि भिवानी कांड में राजस्थान के घाटमीका गांव के रहने वाले दो युवकों, 25 वर्षीय नसीर और 35 साल के जुनैद उर्फ जूना, का बुधवार (15 फरवरी) को अपहरण कर लिया गया था और गुरुवार (16 फरवरी) की सुबह हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू कस्बे के गांव बारवास के पास एक जली हुई कार में दोनों के जले नरकंकाल मिले.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.