भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में आज ही के दिन (15 अगस्त) को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और उन्होंने यह वीडियो शाम 7:29 बजे पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी तमाम बड़ी और छोटी पार्टियों को दिखाया.
धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के कई दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में धोनी की तारीफ की और उन्हें आने वाले सालों के लिए शुभकामनाएं दीं. फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो के जरिए धोनी के लिए अपना संदेश दिया और उन्होंने कहा कि धोनी हमेशा उनके लिए कप्तान रहेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.