Arunachal Pradesh: पूर्व राज्य गृह मंत्री कुमार वाई कांग्रेस में शामिल, खांडू सरकार पर हाल ही लगाया था बड़ा आरोप

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ने बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

  • 272
  • 0

Kumar Waii Join Congress: अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कुमार वाई ने 28 जून को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने कई नेताओं के मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. कांग्रेस सदस्यता ग्रहण करने के दौरान एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी वेणु गोपाल, अरुणाचल प्रदेश और मेघालयल के प्रभारी मनीष, एपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष बोसीराम सिरम और पूर्व मंत्री तांगा ब्यालिंग मौजूद रहे. 

पेमा खांडू सरकार पर लगाए थे कई आरोप 

बता दें कि कुमार वाई ने पेमा खांडू सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हो सकता है. क्योंकि सरकारें अपने लाभ हित को साधने के लिए अधिनियम का दुरुपयोग कर सकती हैं. 

शामिल होने से पहले खरगे से की थी मुलाकात 

बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले पूर्व गृहमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इस दौरान खरगे ने वाई को हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा था कि अरुणाचल प्रदेश के विकास के लिए कड़ी मेहनत की सलाह दी थी.  कुमार वाई कुछ समय पहले कांग्रेस  से अलग होकर बीजेपी में गए थे. अब फिर से वाई ने कांग्रेस पार्टी में पुन: वापसी कर ली थी. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT