Haryana Violence: मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर से इमाम ने फैलाई थी अफवाह, पुलिस ने बनाया आरोपित

Nuh Violence: नूंह में हिंसा 31 जुलाई की हिंसा के बाद इसकी आंच आस पास के भी जिले में देखने को मिली थी. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए थे.

नूंह में 31 जुलाई को इमाम ने फैलाई थी अफवाह
  • 257
  • 0

Haryana News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा मामले में पुलिस ने हिंसा भड़काने और झूठी अफवाह फैलाने वाले आरोपित की पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक आरोपित का नाम इमाम फजरू मियां हैं.

इमाम ने फैलाई थी झूठी अफवाह 

ब्रज मंडल यात्रा के दौरान फजरू ने ही मोहम्मद पुरिया मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर से अफवाह फैला दी की हिंदू समाज के लोग नल्हड़ मंदिर के पास स्थित मुस्लिम समाज के लोगों की दुकान लूट रहे हैं. बता दें कि फजरू मोहम्मद पुरिया मस्जिद में इमाम है. उसके ऐलान के बाद से हिंसा भड़क उठी. 

इमाम के अफवाह के बाद भड़की हिंसा 

पुलिस ने जांच में पाया कि फजरू ने ही झूठी अफवाह फैलाई की मुस्लिमों की दुकान में लूटपाट की जा रही है. इसके नल्हड़ गांव के मुस्लिम समुदाय के युवक एकत्र हुए और लूटपाट करने लगे. सड़कों पर खडे़ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपित फजरू की गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन वह अभी हाथ नहीं लगा है. 

अब तक 150 लोग हुए गिरफ्तार 

गौरतलब है कि नूंह में हिंसा 31 जुलाई की हिंसा के बाद इसकी आंच आस पास के भी जिले में देखने को मिली थी. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए थे. सैकड़ों गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. कई मकानों और दुकानों में तोड़ फोड़ की गई थी. पुलिस ने मामले में 150 से ज्यादा लोगों को  गिरफ्तार किया है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT