सीएम योगी के लुक में नजर आए 'जूनियर सीएम'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिन पश्चिम यूपी के दौरे पर हैं. मुरादाबाद, संभल, बिजनौर के बाद मंगलवार को वह नोएडा और हापुड़ पहुंचे.

  • 982
  • 0

सीएम योगी का लुक एक बच्चे को इतना भाया कि योगी आदित्यनाथ की नक़ल करने में पीछे नहीं रहा. इस बच्चे ने योगी की तरह भगवाधारी कपडे पहने और सिर से बाल भी मुंडवा लिए. इसके बाद साथ में दो कमांडो भी रख लिए. यह नज़ारा जिसने भी देखा वो चौक गया. 


हर कोई इस बच्चे को जूनियर सीएम योगी के नाम से संबोधित कर रहा है. दरहसल बुधवार को सीएम योगी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर थे. इस दिन सीएम योगी के कई कार्यक्रम होने थे. सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होने के दादरी का रहने वाला अंकित जो कि सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक में नज़र आया. अंकित को सीएम के लुक में देख कर एक बार सभी चौक गए. जिस तरह से सीएम योगी के साथ गनर चलते है वैसे ही इस बच्चे के साथ भी ब्लैक कमांडो की ड्रेस में दो और बच्चे दिखे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT