MP में चुनाव से पहले खरगे का बड़ा ऐलान, बोले- 'सरकार बनी तो 500 में गैस सिलेंडर देंगे और ....'

Madhya Pradesh Election 2023 News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
  • 214
  • 0

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. मध्य प्रदेश में सत्ता पाने के लिए कांग्रेस पूर जोर कोशिश कर रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. 

100 यूनिट बिजली बिल होगा माफ 

खरगे कहा कि 'मैं मध्य प्रदेश के लोगों से वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा. महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे. सरकारी कर्मीयों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा. हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे. अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.'

मध्य प्रदेश में अवैध सरकार: खरगे 

खरगे ने कहा कि, 'यह (मध्य प्रदेश सरकार) अवैध सरकार है. उन्होंने (भाजपा) हमारे (कांग्रेस) विधायकों को चुराया है. दूसरी तरफ, वे कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है. वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है, हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने. लोगों को ईडी का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनाई. ऐसा ही कुछ कर्नाटक और मणिपुर में भी हुआ. जहां वे निर्वाचित नहीं होते हैं वहां वे (भाजपा) ऐसा करते हैं.'

पीएम मोदी पर बरसे खरगे 

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, 'कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. इसकी रक्षा के लिए 140 करोड़ लोग जीवित हैं. खरगे ने मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा था लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया. पीएम ने अनुसूचित जाति के लिए पूजनीय संत रविदास के 100 करोड़ रुपये के मंदिर की सागर में आधार शिला रखी, लेकिन दिल्ली में मूर्ति को ध्वस्त कर दिया गया.' 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT