Story Content
क्या तेजस्विनी ठुकरा देगी नील का प्रपोज़ल? क्यों नील के सर चढ़ा तेज़ बुखार? क्या नील कर देगा जूही के आगे तेजस्विनी से अपने प्यार का इज़हार? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर क्लाईमेक्स. जहां पर अब शो में आपको देखने को मिलेगा ढ़ेर सारा एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट.
नील की किस बात से तेजू का पारा हुआ हाई?
जी हां क्योंकि, शो के आने वाले एपिसोड होने
वाले हैं इस शो के फैंस के लिए काफी ही दिलचस्प. दरअसल नील के प्रपोज़ल को सुनने
के बाद तेजस्विनी का पारा काफी ही ज्यादा हाई हो जाता है. जिसके कारण वो नील को किसी
भी तरह अपनाने से साफ मना कर देगी. हालांकि इस सब के बावजूद नील तेजस्विनी की कहीं
बातों को समझने कि कोशिश करेगा.
क्यों नील को सिर चढ़ा तेज़ बुखार?
लेकिन कहीं ना कहीं तेजू की बोली बातें नील
के मन में घर कर जाएंगी. जिसके कारण शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नील
को काफी ही तेज़ बुखार चढ़ जाएगा. जहां एक तरफ नील का शरीर बुखार में तप रहा होगा,
तो वहीं दूसरी ओर च्हवाण निवास में जूही और नील के साखरपूणा को लेकर ज़ोरो-शोरो से
तैयारियां चल रही होंगी.
लीना ने लिया कौन सा बड़ा फैसला?
जहां उन्हें इस बात कि कोई खबर नहीं होगी कि
नील की तबीयत काफी ही ज्यादा बिगड़ चूकी है. वहीं लीना अपने बेटे यानी की नील की
ऐसी हालात को देखकर काफी ही ज्यादा परेशान हो जाएगी. जिसके चलते वो विनोद से जूही
के घरवालों को साखरपूणा कि रस्म करने से साफ इंकार कर देगी. वहीं नील की हालात
काफी ही ज्यादा खराब होगी. जहां वो तेज़ भुखार के कारण अपनी आंखे भी नहीं खोल पा
रहा होगा.
क्यों विनोद ने किया सतीश को कॉल?
जिसके बाद सभी घरवाले नील की हालात देखते हुए
उसे हॉस्पीटल ले जाएंगे. जहां सभी लोग नील को यूं बीमार होते देख काफी ही ज्यादा
परेशान नज़र आएंगे. लेकिन वहीं दुसरी ओर जूही का पूरा परिवार साखरपूणा की तैयारियों
में जूटा हुआ होगा. लेकिन फिर इसी बीच विनोद सतीश को कॉल करके साखरपूणा कि रस्म
करने से मना कर देगा.
क्यों सतीश के उड़े होश?
जिसे सुनने के बाद सतीश के पैरों तले ज़मीन
खिसक जाएगी. जहां विनोद सतीश को नील की नाज़ूक हालात के बारे में बताएगा. लेकिन इसके
बाद भी सतीश साखरपूणा कि रस्म करवाने की जिद्द पर ही अड़ा रहेगा. जिसके कारण विनोद
का गुस्सा सतीश पर फूट जाएगा. लेकिन फिर सतीश नील कि तबीयत को देखते हुए साखरपूणा
की तैयारियां रोक देगा.
क्यों तेजस्विनी को लगा बड़ा झटका?
और साथ ही घर में सभी को नील के हॉस्पीटल में
एडमिट होने की खबर देता हुआ नज़र आता है. ऐसे में नील की बुरी हालात के बारे में
सुनकर तेजस्विनी के होश उड़ जाएंगे. जिसके चलते तेजस्विनी भी नील को देखने के लिए
जूही के साथ हॉस्पीटल जाने कि बात कहेगी, लेकिन इसी बीच लक्ष्मी तेजस्विनी को नील
की फिकर करने का बड़ा टॉन्ट कसती हुई नज़र आएगी.
क्या तेजस्विनी जाएगी नील के पास?
वहीं सतीश भी तेजस्विनी से नील की फिकर करने
पर सवाल करेगा तो तेजू का गुस्सा फूट जाएगा. जिसके बाद वो अपने आज़ूबा यानी की
ओंकार के आगे नील से मिलने की परमिशन मांगेगी तो ओंकार उसे जूही के साथ जाने के
लिए कह देगा. ऐसे में जूही, अदिति औऱ तेजस्विनी नील का हाल-चाल लेने के लिए
हॉस्पीटल पहुंच जाएंगे.
क्या नील करेगा जूही के आगे तेजू से इज़हार?
जहां तेजस्विनी नील को अपनी तबीयत जल्दी ही ठीक
करने की बात कहती हुई नज़र आई. ऐसे में नील तेजस्विनी को उसे खुद से दूर करने के
लिए तंज कसता हुआ नज़र आएगा. जिसके बाद तेजस्विनी नील की बातों को नहीं समझ पाने
का ढोंग करेगी, लेकिन एक बार फिर नील,, जूही और अदिति के आगे तेजस्विनी को उसके
दिल का हाल बता देगा. जिसे सुनने के बाद जूही और अदिति काफी ही हैरान हो जाएंगे.
क्या होगा शो में नया?
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या नील कि इस हालात को देखने के बाद पिघल जाएगा तेजस्विनी का मन? क्या तेजस्विनी करेगी
नील से शादी? कैसे करेगी जूही नील और तेजू के रिश्ता का सच जानने के बाद रिएक्ट?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.