हवाई अड्डे से विमान का संपर्क टूटा, 4 भारतीयों समेत 22 यात्री विमान में सवार

नेपाल की तारा एयर का एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में क्रू समेत कुल 22 यात्री सवार हैं. इनमें से 4 भारतीय नागरिक हैं. यह फ्लाइट पोखरा से जोमसोम जा रही थी

  • 647
  • 0

नेपाल की तारा एयर का एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया है. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में क्रू समेत कुल 22 यात्री सवार हैं. इनमें से 4 भारतीय नागरिक हैं. यह फ्लाइट पोखरा से जोमसोम जा रही थी. नेपाली मीडिया के मुताबिक इस विमान ने आज सुबह 9:55 बजे पोखरा से उड़ान भरी. इसे रात 10.20 बजे लैंड करना था.

Also Read: कोड़े के बल पर महिलाओं को नियंत्रित कर रहा है तालिबान, सड़क पर खुलेआम बरसाए कोड़े

लेकिन 11 बजे के बाद से इस विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि यह ट्विन इंजन वाला विमान है. फिलहाल विमान से संपर्क करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन विमान का कहीं पता नहीं चला है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक हैं. वहीं, बाकी लोग नेपाल के बताए जा रहे हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT