Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

PM Kisan: 7 करोड़ से ज्यादा किसानों की लटकी किस्त, अगर आपके अकाउंट में नहीं आए है ये पैसे यहां जाकर करें चेक

अगर आपके अकाउंट मेंं नहीं आए है पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त के पैसे. तो कृपया इसे जल्द से जल्द ठीक करें, नहीं तो आपके खाते में किस्तों के पैसे नहीं आएंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 17 May 2021

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त के 2000 रुपये 9.5 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं, लेकिन अभी भी करीब 7 करोड़ किसानों को यह पैसा नहीं मिला है. पीएम किसान योजना साइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 3.29 करोड़ लोगों की सातवीं किश्त तक का भुगतान अभी भी लंबित है और 3.89 करोड़ का पेमेंट फेल हो गया है, जिसके कारण इन लोगों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं  अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए है तो तुरंत जांच लें कि आपका पैसे आएंगे या नहीं.

ये भी पढ़े:Covid: अब गांवों में तेजी से बढ रहा कोरोना संक्रमण, केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस

आपको बता दें कि इन लोगों का पैसा लाभार्थियों के दस्तावेजों की कमी या आधार, खाता संख्या और बैंक अकाउंट नंबर में गलती के कारण अटका हुआ है। अगर ऐसा कुछ है तो कृपया इसे जल्द से जल्द ठीक करें, नहीं तो आपके खाते में किस्तों के पैसे नहीं आएंगे.

ऐसे चेक करें अपने पैसे का स्टेटस

स्टेप 1. सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

स्टेप 2. यहां आपको राइट साइड में 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा.

स्टेप  3. यहां ‘Beneficiary Status'  विकल्प पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4. नए पेज पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.

स्टेप 5. आपके द्वारा चुने गए विकल्पों की संख्या भरें.  इसके बाद 'Get Data'  पर क्लिक करें.

स्टेप 6. यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी.. यानी आपके खाते में किस्त कब आई और किस बैंक खाते में क्रेडिट हुआ.

स्टेप 7. आपको पीएम किसान की आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी.

इन लोगों की किस्त जल्द ट्रांसफर की जाएगी

इसके अलावा आपको बता दें कि अगर 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है और कुछ ही दिनों में किस्त आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसलिए इन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़े:Punjab में 31 मई तक बढ़ाया गया Corona Curfew, प्रतिबंधों को सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क

- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

-  पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll