Hindi English
Login

SDM Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य पहुंची दिल्ली हाई कोर्ट, अदालत से की मांग

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य 16 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची हैं. जहां उन्होंने न्यूज चैनल में अपने खिलाफ चल रहे फर्जी कंटेंट को हटाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 16 August 2023

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य 16 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची हैं. जहां उन्होंने न्यूज चैनल में अपने खिलाफ चल रहे फर्जी कंटेंट को हटाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इतना ही नहीं ज्योति मौर्य ने हाई कोर्ट के सामने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही सभी तरह की गलत जानकारियों को हटाने की मांग की है.

निजी जिंदगी

इसके अलावा ज्योति मौर्य ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज से अपनी निजी जिंदगी पर पड़ने वाले नकारात्मक असर के बारे में भी बताया है. ज्योति ने कोर्ट से मांग की है कि भविष्य में भी उनकी निजी जिंदगी में चल रहा कुछ भी उनकी इजाजत के बिना न चलाने का निर्देश दिया जाए. ज्योति मौर्य बीते दिन अपने पति आलोक मौर्य पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में थीं.

ज्योति मौर्य पर धोखाधड़ी का आरोप 

इसी साल जून में ज्योति मौर्य के पति आलोक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में आलोक ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन जब उसे यह पद मिला तो ज्योति मौर्य ने उसे धोखा दे दिया. आलोक ने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस कहानी में एक और अधिकारी मनीष दुबे का नाम सामने आया था जिससे ज्योति मौर्य के कथित प्रेम प्रसंग की चर्चा हो रही थी.

साजिश रचने का आरोप

अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद लोकायुक्त से शिकायत की गई है और कार्रवाई की मांग की जा रही है. दरअसल, पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद चल रहा है, जिसमें आलोक ने ज्योति पर धोखाधड़ी और जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पति-पत्नी के बीच का ये विवाद सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक फैल चुका है, जिसमें हर दिन नया मोड़ आ रहा है. ज्योति मौर्य ने आलोक पर दहेज लेने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.