जमशेदपुर में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू, धार्मिक झंडे के अपमान के पर भड़की हिंसा

प्रभात कुमार, SSP पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर, ने बताया कि हिंसा पर काबू पाने के लिए इलाके में फ्लैग मार्च किया गया, जो भी इसके पीछे शामिल हैं उन्हें पकड़ा जाएगा.

  • 292
  • 0

झारखंड के शास्त्री नगर ब्लॉक संख्या तीन के पास महावीरी झंडे के अपमान को लेकर दो समूहों में झड़प हो गई. उपद्रवियों ने झड़प के बाद जमकर पत्थर बाजी की और कई दुकानों में आग लगा दी. जिसके बाद इलाके में धारा 144 लागू करनी पड़ी. इस दौरान हिंसक भीड़ ने जमकर उतपात मचाया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. 

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात 

प्रभात कुमार, SSP पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर, ने बताया कि हिंसा पर काबू पाने के लिए इलाके में फ्लैग मार्च किया गया, जो भी इसके पीछे शामिल हैं उन्हें पकड़ा जाएगा. कल रात दोनों ही समूहों के तरफ से कुछ नारेबाजी की गई थी और फिर आगे पथराव व आगजनी हुई. 

इस घटना के बाद से ही पुलिस बल इलाके में तैनात है. झुग्गी-झोपड़ी से बनी दुकान थी जिसमें आग लगी है, इसके अलावा और कुछ नहीं है. हम जांच कर रहे हैं. हर पहलू को देखा जा रहा है. स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा बहाल करने और धारा 144 हटाने को लेकर निर्णय लिए जाएंगे.

50 से ज्यादा लोग गिरफ्तार 

SSP पूर्वी सिंहभूम कहा, हमने शास्त्रीनगर ब्लॉक संख्या-2 के मस्जिद समेत आसपास के क्षेत्र से 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. CCTV से निगरानी की जा रही, सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा. 

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल 8 अप्रैल की शाम असामाजिक तत्वों ने जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर में चौक पर लगे एक धार्मिक झंडे के पोल से मांस से भरा बैग बांध दिया. इसको लेकर ब्लॉक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक हुई. बैठक के बीच अचानक पत्थरबाजी शुरू हुई और हिंसा भड़क गई.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT