Story Content
भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 8 जुलाई को हुआ था. क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने जबरदस्त तरीके से कई रिकॉर्ड्स बनाने का काम किया है. उनके कई किस्से आज भी फैंस काफी ज्यादा याद करते हुए दिखाई देते हैं. उन्हीं में से एक है उनका टीशर्ट उतारकर लहराना. ऐसा इसीलिए क्योंकि गांगुली का यह देखकर हर कोई हैरान था. उन्होंने ये काम 13 जुलाई 2002 को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच हुए फाइनल मैच के वक्त किया था.
दरअसल हुआ ये था कि इंग्लैंड और भारत के बीच में नेटवेस्ट सीरीज का खेल जारी था. इस सीरिज का लॉर्ड्स में फाइनल मैच था. स्टेडियम पूरी तरह से दर्शकों से भरा हुआ था. उस वक्त टीम इंडिया की तरफ से जहीर खान और मोहम्मद कैफ बल्लेबाजी कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने जीत का रन लिया तभी लॉर्ड्स की बालकनी से बैठे हुए सौरव खड़े हुए और अपनी टीशर्ट उतार ली. इसके बाद उसे जोर-जोर से हवा में लहराने लगे. मैच को हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ हताश होकर पिच पर बैठ गए.
मैच जीतने के बाद सौरव गांगुली ने जो टीशर्ट निकाली वो एंड्रयू फ्लिंटॉक को उनका जवाब था. दरअसल उस साल फरवरी के महीने में जब इंग्लैंड ने मुंबी के वानखेडे स्टेडियम में भारत को हराया था तब एंड्रयू ने अपनी टीशर्ट निकालकर मैदान पर दौड़ लगाई थी. इसका बदला उन्होंने ऐसे लिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.