Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बांग्लादेश में फिर से नई पार्टी बनाने का ऐलान, आर्मी चीफ वकार- उज्जमान ने दी नेताओं को वॉर्निग

बता दें कि शेख हसीना की सरकार बांग्लादेश अवामी लीग के खिलाफ भेदभाव विरोधी छात्र आदोलन करने वाले नाहिद इस्लाम ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से बांग्लादेश की राजनीतिक में फिर से अव्यवस्था बन गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में छात्र एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 26 February 2025

बता दें कि शेख हसीना की 'सरकार बांग्लादेश अवामी लीग' के खिलाफ भेदभाव विरोधी छात्र आदोलन करने वाले नाहिद इस्लाम ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से बांग्लादेश की राजनीतिक में फिर से अव्यवस्था बन गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में छात्र एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते है।

नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफा

नाहिद इस्लाम ने मुहम्मद यूनुस को अपना इस्तीफा दें दिया है। नाहिद इस्लाम ने मुहम्मद यूनुस को पत्र में लिखा की वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्र और उसके लोगों के हित में मुझे देश के छात्र आबादी के साथ खड़ा होना चाहिए। इसलिए मुझे अपना इस्तीफा दे देना चाहिए

सरजिस आलम का बयान

बता दें कि जातीय नागरिक कमिटी के सहयोगी छात्र सरजिस आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो इस शुक्रवार को मिलकर एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करेंगे। बताया जा रहा है कि नाहिद इस्लाम इस नई पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं।

बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने नेताओं को दी वॉर्निग

आर्मी चीफ वकार- उजमन ने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहां कि बांग्लादेश में तेजी से अराजकता बढ़ रही है। हम आपस में ही लड़ रहे हैं। अगर आप नेता अपने बीच मतभेदों को नही भुलाते है तो इससे और भी दिक्कत होगी। मैं आपको पहले ही चेतावनी दे रहा हूं। बाद में ये मत कहना कि मैंने आपको चेताया नहीं था।

 वकार- उजमन ने आगे कहा कि बांग्लादेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। अगर सभी नेता एक दूसरे पर आरोप लगने में व्यस्त रहेंगे।  इससे अपराधियों को देश में माहौल बिगाड़ने का मौका मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई निजी एजेंडा नहीं है। मैं देश की भलाई के लिए यह बात कहा रहा हूं। मैं देश में केवल शांति चाहता हूं।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.