Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Rashifal 26 July 2021: सावन का पहला सोमवार जानिए किस राशि को मिलेगा आज भगवान शिव का आशीर्वाद, किसे मिलेगा भाग्य का साथ

अगर आज आपका जन्मदिन है तो आपका आज का दिन सुख शांति से खुशनुमा रहेंगे. कामों में सफलता मिलेगी आप का यश बढ़ेगा और नौकरी में शुभ समाचार मिलने की संभावना बनी हुई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 26 July 2021

अगर आज आपका जन्मदिन है तो आपका आज का दिन सुख शांति से खुशनुमा रहेंगे. कामों में सफलता मिलेगी आप का यश बढ़ेगा और नौकरी में शुभ समाचार मिलने की संभावना बनी हुई है. कार्य में सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा. चलिए जानते हैं 12 राशियों के तारे आज उनके लिए क्या संदेश दे रहे हैं


मेष राशि : 

मेष राशि वाले लोगों को आज उनके वरिष्ठ लोगों का सांप और समर्थन मिलेगा. मेष राशि वाले लोगों को आज अपने कुछ अधिकारियों की नाराजगी बर्दाश्त करनी पड़ सकती हैक्या करने से बचना होगा क्या लेकिन अपने धैर्य पर नियंत्रण रखें सूझबूझ से काम ले.


वृष राशि : 

वृष राशि वाले लोगों को आज अपने परिवार जन और आपके रिश्तेदार दोनों ही आपके व्यवहार और आपके काम से खुश रहेंगे और आपका साथ देंगे. आज आप पर झूठ बोलने का आरोप लग सकता है तो थोड़ा सोच समझ कर अपनी बात को रखें.


मिथुन राशि:

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए आज धन का बना हुआ है. आज आपको आपके प्रेमी का साथ मिलेगा साथ ही आपस में प्यार भी बढ़ेगा. आज धन का लालच ना करें अचानक ढेर सारा ध्यान मिल जाए इस लालच में कोई भी अनुचित कार्य ना करें.


कर्क राशि : 

कर्क राशि वाले लोगों को आज उनके जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा साथ ही किसी मामले पर विरोध उत्पन्न होने की भी संभावना बनी हुई है.आपके साथी के सहयोग से धन का लाभ भी होग. आज आप किसी भी नए कार्य को शुरू करने का जोखिम ना उठाएं.


सिंह राशि : 

सिंह राशि वाले लोगों के लिए आज छोटे समय की यात्रा का योग बना हुआ है. आज आपके लिए धन के खर्च में भी योग बना हुआ है आज आप अपने खाने पीने पर नियंत्रण रखें सोच कर ही बाहर का खाना खाए.


कन्या राशि: 

कन्या राशि वाले लोग यदि छात्र है तो उन्हें अपनी शिक्षा में थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आज आप सामाजिक कार्यों से थोड़ा व्यस्त रह सकते हैं. जिसके कारण आज आपको खुद के लिए समय निकालने में दिक्कत होगी.


तुला राशि : 

तुला राशि वाले लोगों को आज आपने परिवार जन की देखभाल अधिक करनी पढ़ सकती है. आज आप छोटी-छोटी बातों को लेकर ज्यादा चिंतित रहेंगे तो ज्यादा चिंता ना करें. आज आपकी राशि में किसी करीबी से धोखा मिलने की संभावना बनी हुई है. इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें.


वृश्चिक राशि : 

वृश्चिक राशि वाले लोगों को आज उनके परिवार के बड़े बूढ़ों का सहयोग मिल सकता है. आज आप अपनी जिम्मेदारियों से दूर पूछ सकते हैं जिसके कारण आपका थोड़ा सा मन विचलित भी रहेगा. सृजनात्मक कार्य पर धन लगा सकते हैं. 


धनु राशि :

धनु राशि वाले लोग आज मैं कार्य को शुरू करने  का विचार बना सकते हैं साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे. आज आप अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें उनसे विवाद न करें.


मकर राशि : 

मकर राशि वाले लोग आज जो भी फैसला ही लेंगे वह फैसला आपका हौसला बुलंद करेगा. आज आपके लिए कारोबार में प्रतिस्पर्धा के मौके बनेंगे. आज किसी से भी बात ही बात ना करें किसी भी काम को करने के लिए आतुर ना रहे.


कुंभ राशि : 

कुंभ राशि वाले लोग आज अपनी पसंदीदा चीज पर ध्यान देंगे और अपने कार्य क्षेत्र में निपुण बनेंगे. आज आपको आपके किसी करीबी से धोखा मिलने की संभावना बनी हुई है.आंखें बंद करके किसी पर भरोसा न करें.


मीन राशि: 

मीन राशि वाले लोगों के लिए आज आर्थिक तरक्की के नए दरवाजे खुलेंगे. आज आपका धार्मिक कार्यों के लिए रुझान बढ़ेगा. आपके व्यवसाय आपके कामों और आप के मान सम्मान में भी आज वृद्धि की संभावना बनी हुई है. आज समय पर खाना पीना करें खाना खाने में लापरवाही ना बरतें.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.