Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कोरोना से लड़ने में लोगों को मिलेगी राहत, जायडस की Virafin को DCGI की मिली मंजूरी

कोरोना के कहर के बीच एक बेहद ही राहत की खबर इस वक्त सामने आई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 23 April 2021

भारत में कोरोना की रफ्तार अभी काफी ज्यादा तेज हो गई है. हर दिन इसको लेकर रिकॉर्ड टूटते हुए नजर  आ रहे हैं. इस बीच कोरोना को हराने के लिए मिशन को रफ्तार देने के लिए भारत सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है. शुक्रवार को भारत के ड्रग्स रेगुलेटर की तरफ से Zydus की Virafin को मंजूरी दे दी गई है. 

इस Virafin का इस्तेमाल कोरोना पीड़ितों के इलाज में किया जा सकेगा. शुक्रवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने जायडस की इस ड्रग को मंजूरी दी. जायडस का दावा है कि इसके इस्तेमाल के बाद 7 दिन 91.15 फीसदी कोरोना पीड़ितों का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया है. इस एंटीवायरल ड्रग के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों को राहत मिलती है और लड़ने की ताकत  मिलती है.

कंपनी का ये दावा है कि कोरोना के शुरुआती वक्त में यदि Virafin दी जाती है तो मरीज को कोरोना से उबरने में मदद मिलेगी और कम तकलीफ होगी. अभी ये ड्रग्स डॉक्टर की सलाह के बाद ही किसी मरीज को दी जाएगी. इन्हें फिर अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा.

गौरतलब है कि देश में जिसस तेजी से कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है, वो काफी चिंताजनक है. बीते दो दिन से 6 लाख से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. ऐसे में वैक्सीन ही एकमात्र उपयोग माना जा रहा है. भारत मं अभी तक सीरम इंस्टीयूट की कोविडशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वही, इस दौरान ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रूस की स्पुतनिक V भी जल्द बाजार में इस्तेमाल के लिए आ सकती है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.