Story Content
CM योगी आदित्यनाथ आज UP के गोरखपुर जिले के कृषि विद्लय प्रशासनिक भवन
और किसान हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे। यहां एग्रीकल्चर से जुड़े लोगों को ट्रेनिंग
दी जाती है।
Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री आज यूपी के गोरखपुर जिले को
देंगे करीब 1533 करोड़ का न्यू ईयर गिफ्ट। आज CM करीब 53 करोड़ रुपए की
योजनाओं का उद्घाटन और 1478 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस
कार्यक्रम का आयोजन दोपहर को गोरखपुर के जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में होगा। इसमें
किसान हॉस्टल के साथ-साथ नए पुल निर्माण और मुख्य मार्गें की रोड़ चौड़ीकरण शामिल
हैं।
इन परियोजनाओं का विकास
किन स्थानों पर होगा?
किसान
हॉस्टल, राजकीय कृषि विघालय के प्रशासनिक भवन, राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 6 Km तटबंध के मज़बूतीकरण के कार्य और नथमलपुर में क्षेत्रीय Mass Analyst Laboratory का निर्माण के कार्य शामिल हैं। शिलान्याल
कार्यों में गोरखपुर पिपराइच 4 लेन सड़क, गोरखपुर से लखनऊ हाईवे पर नए पुल, गोरखपुर-खजनी-सिकारीगंज सड़क का चौड़ीकरण और असुरन फोरलेन मार्ग के कार्य
शामिल हैं।
कृषि विघालय में खेती से जुड़े मास्टर
ट्रेनर्स और अन्य कर्मचारियों और जिन किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है उस पर
9.88 करोड़ और किसान हॉस्टल के निर्माण पर 9.08 करोड़ रुपए देंगे।
विकास अधिकारी संजय
कुमार मीना के कहा- “ इस राजकीय कृषि विघालय के
निर्माण से अधिक संख्या में किसानों को ऩई जानकारियों से रुबरु कराया जा सकेगा”।
Mass Analyst
Laboratory की
जांच
CM योगी खाघ पदार्थों और
दवाइयों के मॉडल्स का जायजा भी करेंगे। इसके साथ ही राप्ती नदी पर नौसढ़-कालेसर
तटबंध को म़जबूत किया गया जाएगा जिसका कुल खर्च 10 करोड़ 27 लाख 58 हजार है।
Road
Connectivity पर
खर्च
जिन
4 योजनाओं का उद्घाटन CM द्वारा
किया जा रहा है। वे Road connectivity को बेहतर करने के लिए
महत्वपूर्ण हैं। इन 4 योजनाओं की कुल लागत 1479 करोड़ रुपये है।
किन मार्ग पर होगा खर्च
1-लखनऊ-गोरखपुर मार्ग
पर डाउन स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के
राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु के सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति
कार्य
2-चारफाटक-असुरन मार्ग
का 2.60 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व मज़बूतीकरण
3-गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज
मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण व मज़बूतीकरण
4-गोरखपुर-पिपराइच
मार्ग का 19.485 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व
मज़बूतीकरण




Comments
Add a Comment:
No comments available.