Story Content
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों एक साथ हाथ मिलाने वाले हैं। जिस प्रकार से पाकिस्तान और भारत के संबंध है उससे तो यही लगात है की इन दोनों के मिल जाने से भारत की चिंताए और भी अधिक बढ़ जाऐगी। 1971 में जिस सेना ने पूर्वी पाकिस्तान में घुसकर आंतक किया था। आज बांग्लादेश उसी पाकिस्तान की सेना से अपने सैनिकों को ट्रेनिंग दिला रहा हैं।
शेख
हसीना की सरकार के पतनं से बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ तेजी से आपने रिश्तों को
मज़बूत किए जा रहा है। फरवरी 2025 में कराची पोर्ट पर बांग्लादेश और पाकिस्तान की
नौसेनाओं का संयुक्त अभ्याक्ष होगा।ये प्रत्येक 2 साल बाद होता है, और साथ ही बंगाल की खाड़ी में पाकिस्तान की सेना के साथ नौसेना
युध्दाभ्यास की तैयारी शुरु कर दी है।
बांग्लादेश के
कार्यवाहिक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संबंध
बढ़ाने रही है। पाकिस्तान के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के जनरल साहिर शमशाद
मिर्जा की एक टीम फरवरी 2025 को बांग्लादेश जाएगी, जो बांग्लादेश के सैनिकों को सेना अभ्यास देगी।
यह सैनिक अभ्यास
मेमनशाही कैंट ( army training and doctrine command) मुख्यालय में होगी। यह सेना अभ्यास एक साल तक
बांग्लादेश के सभी 10 सैन्य कमांड्स को ट्रेनिंग देगी। नवंबर 2024 को पाकिस्तान
जनरल मिर्ज़ा ने यह प्रस्ताव बांग्लादेश भेजा जिस पर बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल
वकार-उज-जमान ने मंजूरी पेश करी।
बांग्लादेश की सरकार ने
पाकिस्तानी कार्गो को चिटगांव पोर्ट पर जांच न करने का आदेश दिया है। अनुमान लगया
जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) ने शेख हसीना की सरकार को
हाटने और अंतरिम सराकर को खड़ा करने में मदद की है।
बांग्लादेश और
पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकीयों से भारत के लिए खतर बढ़ा सकता है। इसका एक अहम
उदाहरण सिलीगुड़ी
कॉरिडोर जिसे ‘चिकन नेक’ के
नाम से भी जाना जाता है। ये भारत के पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी शहर के आसपास की भूमि का एक
विस्तार है। सबसे संकरे हिस्से
में 20-22 किलोमीटर (12-16 मील) लंबा, यह
भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक गलियारा पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों को शेष भारत से
जोड़ता। इस मार्ग को लेकर पहले भी बांग्लादेश और भारत के बीच लड़ाई हो चुकी हैं।
इस मार्ग से बांग्लादेशी भारत में घूस जाते है और आए दिन इस मार्ग पर विवाद होता
रहता है। जिस वज़ह से बांग्लादेश और पाकिस्तान भारत के लिए खतरा सबित हो सकते हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.