Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Lok Sabha Election 2024: West Bengal में चुनावी बिगुल से पहले Mamata सरकार को बड़ा झटका!

West Bengal में चुनावी बिगुल से पहले Mamata सरकार को कौन सा बड़ा झटका लगा!

Advertisement
Video Credit: Lok Sabha Election 2024!
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | राजनीति - 24 May 2024

छठे चरण के वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल का चुनावी माहौल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश के नंदीग्राम इलाके में में भारतीय जनता पार्टी और तृणमुल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की खबर आई है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि बुधवार यानि कि 22 मई की रात नंदीग्राम इलाके में टीएमसी के नेताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं पर धावा बोल दिया. 

जैसे ही बीजेपी को इस घटना के बारे में जानकारी मिली पार्टी की ओर से गुरुवार यानि कि 23 मई को विरोध मार्च निकाला. वहीं टीएमसी की ओर से इस हमले को लेकर इनकार कर दिया गया है. 

न्यूज 18 की रिपोर्ट की माने तो बीजेपी की ओर से बताया गया है कि नंदीग्राम की घटना में उनके एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है जबकि कई कार्यकर्ता घायल है. हिंसा में घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

वहीं टीएमसी की ओर से कहा गया है कि उनकी पार्टी की ओर से कोई भी हिंसा नहीं की गई है. टीएमसी ने बीजेपी पर ही आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी नेताओं के बीच जारी अंतर्कलह का यह नतीजा है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य में सभी सात चरणों में मतदान करवाए जा रहे हैं. किसी भी तरह के हिंसा को देखते हुए आयोग की ओर से सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं! 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.