Story Content
दरअसल वक्फ कानून संशोधन को लेकर पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल को हिंसक प्रदर्शन हुआ। मुर्शिदाबाद जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का इतना बड़ा रूप ले लिया कि बंगाल की कानून व्यवस्था बिगड़ गई। हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस प्रशासन ने कई लोगों को हिरासत में लिया और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।
बंगाल
में इस हिंसा को देखते हुए BJP नेता
मिथुन चक्रवर्ती ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम राज्य में दंगे नहीं चाहते।
बंगाल में दुखद स्थिति बनी हुई है। हिंसा से प्रभावित हुए हिंदुओं को अपना घर
छोड़ना पड़ रहा है। बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है। अगर स्थिति ऐसी ही
रही तो बंगाल भारत सरकार के हाथ से निकल
जाएगा।
साथ
ही उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह से अपील करता हूं कि बंगाल में
राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए। बंगाल में चुनाव सेना की मौजूदगी में कराया जाए, ताकि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव हो सके।




Comments
Add a Comment:
No comments available.