Story Content
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सारे विवादित बयान इस वक्त सामने आ रहे हैं। इस चीज को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा बयान हमारी पार्टी के लोग देते तो मैं उन्हें शायद तत्काल प्रभाव से उम्र भर के लिए पार्टी से बाहर कर देता। ये बात उन्होंने बीते रविवार की रात हाजीपुर पहुंचकर की थी।
चिराग पासवान ने अपनी बात में कहा कि सेना से ऊपर कोई नहीं है। आज हम सब लोग हैं तो सिर्फ और सिर्फ सेनी की वजह से हैं। अपने जवानों के सामने और अपने सैनिकों के सामने हमें नतमस्तक होना चाहिए। इसके अलावा चिराग पासवान ने आगे कहा, "जो लोग भी बयान दे रहे हैं चाहे वह मध्य प्रदेश के मंत्री हों या कोई भी हो, जो हमारे जवानों की तुलना आतंकी के परिवार के साथ करे, यह शर्मनाक बयान है। अगर ऐसा बयान हमारी पार्टी के लोग देते तो शायद मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से उम्र भर के लिए पार्टी से बाहर कर देता।"
मैं सिर्फ सुझाव ही दे सकता हूं
चिराग पासवान ने कहा, "मैं गठबंधन का साथी होने के नाते सुझाव ही दे सकता हूं, लेकिन मैं इतना जरूर मानता हूं कि हमारे गठबंधन और देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री की सोच 'सबका साथ, सबका विकास' और 'सबका विश्वास' है। हम सबका विश्वास प्रधानमंत्री की सोच पर है।" दरअसल जबलपुर में एक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण प्रोग्राम के वक्त डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा था, "आज पूरा देश, देश की सेना और हमारे सैनिक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।"
Comments
Add a Comment:
No comments available.