Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, पहलगाम हमले के पीड़ितों के सिंदूर पर उठाए सवाल?

हरियाणा के बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने लोगों के बीच खलबली सी मचा दी है।

Advertisement
Image Credit: बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा
Instafeed.org

By Taniya Singh | Delhi, Delhi | राजनीति - 24 May 2025

हरियाणा के बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने लोगों के बीच खलबली सी मचा दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आंतकियों का मुकाबला महिलाओं को करना चाहिए था। महिलाएं हाथ ज़ोड़ने की बजाए मुकाबला करती तो कम लोग इसमें मरते। मंत्री रामचंद्र जांगड़ा का ये बयान भिवानी में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आया है।

दरअसल रामचंद्र जांगड़ा से इस कार्यक्रम के दौरान पूछा गया था कि क्या महिलाओं को आतंकियों से लड़ना चाहिए था? इस पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को जरूर लड़ना चाहिए था। अगर महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय आतंकियों से भिड़ जातीं, तो आतंकी भी मारे जाते और पर्यटकों की जान बच जाती। 

पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी रखी रामचंद्र जांगड़ा ने बात

इसके अलावा  रामचंद्र जांगड़ा इतने पर भी नहीं रूके। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी सोच के साथ अग्निवीर योजना शुरू की है। अगर वहां मौजूद हर पर्यटक अग्निवीर होता, तो वे आतंकियों को घेर लेते और कोई भी आतंकी बचकर नहीं जा पाता। मंंत्री ने कहा कि सेना ने पहलगाम हमले के आरोपियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों के आकाओं को भी खत्म कर दिया है। हरियाणा में बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं। वे पहले हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.