Story Content
शुक्रवार के दिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे थे। यहां पर वायु योद्धाओ को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बधाई देते हुए दिखाई दिए। अपने संबोधन में राजनाथ सिंह फिर से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में भुज की वीरगाथा को याद करते हुए कहा, “यह भुज, 1965 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है। यह भुज, 1971 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है। और आज एक बार फिर, यह भुज, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी बना है।”
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,'कल ही मैंने श्रीनगर में हमारे बहादुर सेना के जवानों से मुलाकात की थी। आज मैं यहां वायु योद्धाओं से मिल रहा हूं। कल मैंने उत्तरी क्षेत्रों में हमारे जवानों से मुलाकात की थी। आज मैं देश के पश्चिमी हिस्से में वायु योद्धाओं और अन्य सुरक्षा कर्मियों से मिल रहा हूं। मैं दोनों मोर्चों पर उच्च जोश और ऊर्जा को देखकर उत्साह महसूस करता हूं। मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे।
भारत बन रहा है मजबूत
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन एय़रफोर्स ने केवल पराक्रम ही नहीं दिखाया है, बल्कि पूरी दुनिया के सामने प्रमाण भी दिया है। उसने साबित किया है कि अब भारत की युद्ध नीति और तकनीक दोनों बदल चुकी । आपने नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाया है। यह संदेश है कि अब भारत केवल विदेशों से आयात किए गए हथियारों और प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर नहीं है, बल्कि भारत में बने अस्त्र और शस्त्र भी हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके है। अब भारत में बने और भारतीय हाथों से बने हथियार भी अचूक और अभेद्य हैं, यह पूरे विश्व ने देख लिया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.