Story Content
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस कैंप में बजने लगीं शहनाइयाँ! क्योंकि तेलंगाना के जुबली हिल्स उपचुनाव के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस ने BJP और BRS दोनों को क्लीन बोल्ड कर दिया है! चारों सर्वे के आंकड़े बता रहे हैं — रेवंत रेड्डी की साख अब पहले से भी ज्यादा मज़बूत हो चुकी है! तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर इस बार मुकाबला तीन दिग्गज पार्टियों के बीच है — कांग्रेस, बीआरएस (BRS) और बीजेपी. कांग्रेस की तरफ़ से नवीन यादव मैदान में हैं, BRS ने उतारा है मंगती सुनीता गोपीनाथ को, जो अपने दिवंगत पति और पूर्व विधायक मंगती गोपीनाथ की पत्नी हैं. वहीं बीजेपी की तरफ़ से हैं दीपक रेड्डी।
अब बात करते हैं आंकड़ों की — चारों सर्वे में तस्वीर लगभग एक जैसी है — गणना सर्वे कहता है कांग्रेस 47%, BRS 41%, और BJP सिर्फ 8%!
चाणक्य स्ट्रेटेजी और पीपल्स पल्स के आंकड़े भी यही कहानी दोहरा रहे हैं — कांग्रेस पहले नंबर पर और BRS दूसरे पर. सबसे बड़ी बात — इस बार AIMIM यानी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मैदान में नहीं है, जिससे मुस्लिम वोट बैंक सीधे कांग्रेस की तरफ़ झुक गया है. और यही कांग्रेस के लिए बन गया है गेम चेंजर. नवीन यादव पहले भी दो बार इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार वो जीत की सबसे मज़बूत दावेदारी रखते हैं. तो क्या तेलंगाना की ये जीत बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए लकी साइन साबित होगी? क्या रेवंत रेड्डी अब साउथ में कांग्रेस को नई उड़ान देंगे? सवाल बड़ा है और जवाब 2025 की राजनीति तय करेगी!




Comments
Add a Comment:
No comments available.