नवनीत राणा का नाम भाजपा की सातवीं लिस्ट में शामिल, जानिए कहां से मिला टिकट ?

भारतीय जनता पार्टी ने 27 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 93
  • 0

भारतीय जनता पार्टी ने 27 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। बता दे कि, इस सूची के जरिए भाजपा ने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है जिसमें, बीजेपी ने महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया है, जबकि दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है।

अदाकारा थी नवनीत राणा

बता दें कि, नवनीत राणा का जन्म मुंबई में 1986 को हुआ था, वह राजनीति में कदम रखने से पहले अदाकारा रही है। नवनीत राणा ने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है, जिसके बाद वह साल 2019 में अमरावती से सांसद चुनी गई थी। कर्नाटक के बीजापुर तालुक में 25 जनवरी 1951 को जन्मे गोविंद करजाल दक्षिण भारतीय राज्य के डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसके अलावा मुधोल सीट से विधायक भी रह चुके हैं।

अरुण गोविल और कंगना रनौत भी है प्रत्याशी

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने 24 मार्च 2024 को प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 17 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों की 111 सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम दिए गए थे। वही, पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से फिल्म 'रामायण के राम' अरुण गोविल और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी मौका दिया है। बीजेपी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की छठी लिस्ट 26 मार्च 2024 को जारी की गई थी।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT