Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पाकिस्तान की गोलाबारी को राहुल गांधी ने बताया त्रासदी, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने निकाली भड़ास

राहुल गांधी ने शनिवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की गोलाबारी को त्रासदी बताया, जिस पर अब बीजेपी ने करारा जवाब दिया है।

Advertisement
Image Credit: शहजाद पूनावाला
Instafeed.org

By Taniya Singh | Delhi, Delhi | राजनीति - 24 May 2025

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की गोलाबारी को त्रासदी बताया, जिस पर अब बीजेपी ने करारा जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी पुंछ में हुई घटना को त्रासदी कह रहे हैं। वे आतंकवाद के एक कृत्य को त्रासदी बता रहे हैं।"

राहुल गांधी पर बरसते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "हमारे निर्दोष नागरिकों पर आतंकी मानसिकता वाली पाकिस्तानी सेना ने हमला किया।गुरुद्वारों और स्कूलों पर हमला किया गया। बच्चों की जानें चली गई और राहुल गांधी इस पर पर्दा डाल रहे हैं। हालांकि इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने कई बार पाकिस्तान के आतंकवाद पर लीपापोती कर रहे हैं। राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा पाकिस्तान की आपराधिक गतिविधियों को कवर फायर दिया है।"


राहुल गांधी पर गुस्साए शहजाद पूनावाला

इतने पर भी शहजाद पूनावाला नहीं रूके और ने कहा, "राहुल गांधी को इसे त्रासदी बताकर अपनी कॉमेडी बंद करनी चाहिए। आपने हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। यह न तो कोई प्रयोग है और न ही संयोग, बल्कि यह राहुल गांधी का पाकिस्तान के साथ सीधा सहयोग है। जब भारत की शूरवीर सेना नौ आतंकी कैंप पर, 11 मिलिट्री बेस पर 100 से अधिक आतंकियों को खत्म करती है और पहली बार न्यूक्लियर पावर वाले देश के भीतर घुसकर इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर छिटपुट था।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.