Story Content
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। कोर्ट की तरफ से उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसको लेकर अदालत ने ये फैसला सुनाया है। अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और कोर्ट से घोषित अपराधी को फरार करवाने में मदद की थी। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान तीन दिन से फरार चल रहे हैं। जब से एफआईआर दर्ज हुई है तब से वो पुलिस के सामने नहीं आए हैं। उनकी तलाश दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश की पुलिस करती हुई नजर आ रही है। दरअसल दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट की तरफ से जिस आरोपी शावेज खान को भगोड़ा घोषित किया गया है, विधायक उसको बचा रहे थे।
खुद को बताया विधायक ने निर्दोष
इसके अलावा अमानतुल्लाह ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखकर खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने इस दावे को पुरी तरह से खारिज कर दिया। उनके घर पर दो बार नोटिस दिया गया। अमानतुल्लाह खान ने जो पत्र लिखा उसमें कहा,' दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले मं फंसा रहे हैं, जिस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, वो जमानत पर है। पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.