Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शशि थरूर ने दिखाए अपने ही पार्टी को तेवर, बोले- अगर जरूरत नहीं तो विक्लप हैं मौजूद

कांग्रेस नेता शशि थरूर इस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी और केरल में पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की तारीफ करने के बाद बुरी तरह से फंस गए हैं। वो अपनी खुद की पार्टी के ही निशाने पर आ गए हैं। अब शशि थरूर ने पलटवार करते हुए अपनी बात रखी है। 

Advertisement
Image Credit: शशि थरूर 
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | राजनीति - 24 February 2025

कांग्रेस नेता शशि थरूर इस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी और केरल में पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की तारीफ करने के बाद बुरी तरह से फंस गए हैं। वो अपनी खुद की पार्टी के ही निशाने पर आ गए हैं। अब शशि थरूर ने पलटवार करते हुए अपनी बात रखी है। शशि थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए हमेशा उपलब्ध हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पार्टी को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो उनके पास दूसरे विक्लप भी मौजूद हैं। दरअसल इंडियन एक्सप्रेस मलयालम के पॉडकास्ट में बोलते हुए शशि थरूर ने हालांकि पार्टी बदलने की बात को पूरी तरह से नकारा है। उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी औऱ उनके विचारों में मतभेद हो, लेकिन वो पार्टी छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।   

इसके अलावा अपनी पार्टी के विरोधियों की तारीफ करने के बारे में पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा कि वह राजनेता के तौर पर बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं। साथ ही उनके विचार इतने संकीर्ण भी नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस से नए मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए केरल में अपना वोटर बेस बढ़ाने का आह्वान किया है। उन्होंने स्वतंत्र संगठनों द्वारा किए गए जनमत सर्वेक्षणों का भी हवाला दिया, जिसमें दिखाया गया था कि शशि थरूर राज्य में पार्टी के नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस समर्थकों की पहली पसंद हैं।

एक्स पर शेयर किया ये पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थरूर ने शनिवार को अपने X हैंडल से अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता, 'ओड ऑन ए डिस्टेंट प्रॉस्पेक्ट ऑफ ईटन कॉलेज' के कुछ अंश शेयर किए थे, जिसमें लिखा था, 'जहां अज्ञानता आनंद है, वहां बुद्धिमान होना मूर्खता है' (Where ignorance is bliss, 'tis folly to be wise)। उन्होंने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन दिया, 'आज का विचार' (Thought for the day!)।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.