Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

AIMPLB ने मुसलमानों से की अपील, कहा - काली पट्टी बांधकर अदा करें नमाज

AIMPLB ने देश के सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे अलविदा जुमा के दिन काली पट्टी बांधकर मस्जिद आएं। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि देश में शांतिपूर्ण रूप से अपने दुखों का प्रदर्शन किया जा सके

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | राजनीति - 28 March 2025

माह-ए-रमजान में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ AIMPLB ने विरोध स्वरूप मुसलमानों से अपील की है कि वे अलविदा जुमा यानी शुक्रवार के दिन काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें। बोर्ड का कहना है कि यह प्रदर्शन अहिंसक होगा, जिससे सरकार तक यह संदेश पहुंचेगा कि यह कानून समुदाय के खिलाफ है

All India Muslim Personal Law Board(AIMPLB)  के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी ने कहा कि पटना और दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस विरोध प्रदर्शन का प्रभाव देखने को मिला है। इस प्रदर्शन ने BJP नेताओं पर दबाव बना दिया है। अब 29 मार्च को विजयवाड़ा में भी एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य मुसलमानों को उनकी ईदगाहों, मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों और अन्य धार्मिक स्थलों व सामाजिक संस्थानों से वंचित होने से बचाना है। अन्यथा ये उनके हाथ से निकल सकते हैं। इसलिए बोर्ड इस विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है।



क्षेत्र के थाना प्रभारियों ने सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है और मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की है कि अलविदा जुमा के दिन नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की जाए। साथ ही नमाज के दौरान सड़कों को अवरुद्ध न किया जाए और न ही किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन हो। AIMPLB ने इस संदेश को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, "जुमा-तुल-विदा के दिन अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.