Story Content
अमेरिका से 119 भारतीयों की वापसी पर उमा भारती ने जताई नाराजगी, कहा- "हथकड़ी और बेड़ियों में भेजना मानवता के लिए कलंक"
अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर III करीब 119 भारतीय नागरिकों को लेकर शनिवार रात 10 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इससे पहले, अमेरिका का एक और सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंच चुका है। इस कार्रवाई पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उमा भारती ने अमेरिका की कार्रवाई को बताया अमानवीय
उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए कहा:
"अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया, वह बेहद शर्मनाक और मानवता के लिए कलंक है।"
अमेरिका पर इतिहास दोहराने का आरोप
अपने दूसरे ट्वीट में उमा भारती ने अमेरिका की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा:
"यह निर्दयता और हिंसक मनोवृत्ति अमेरिका की सरकारों ने रेड इंडियंस और अमेरिका में बसे अफ्रीकी मूल के लोगों के साथ कई बार दिखाई है।"
'महापाप' करार दिया अमानवीय व्यवहार
उमा भारती ने अपने तीसरे ट्वीट में अमेरिकी प्रशासन की अमानवीयता पर कड़ा प्रहार किया:
"हवाई जहाज से वापस भेजते समय प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ना अमेरिकी शासन की क्रूरता और अमानवीयता को दर्शाता है। अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है और प्रत्येक देश में इसकी सजा के लिए कानून हैं, लेकिन इस तरह की क्रूरता इस भूमंडल पर एक महापाप है।"
मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बीच हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर चुके थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने आव्रजन सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त मीडिया सम्मेलन में कहा:
- सत्यापित भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में भारत सहयोग करेगा।
- प्रवासियों का शोषण करने वाले मानव तस्करी नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
क्या है मामला?
अमेरिका में हाल ही में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। इसी क्रम में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है। इनमें से अधिकांश नागरिक पंजाब, हरियाणा और गुजरात के बताए जा रहे हैं।
उमा भारती के बयान के क्या मायने हैं?
उमा भारती की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट है कि प्रवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर भारत में चिंता और आक्रोश है। हालांकि, अवैध प्रवास को रोकना जरूरी है, लेकिन मानवाधिकारों का सम्मान भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
📌 निष्कर्ष:
भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के बावजूद अवैध प्रवास और उनके साथ अमानवीय व्यवहार एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है। उमा भारती जैसे वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रियाएं इस बात का संकेत हैं कि भारतीय नागरिकों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा भारत की प्राथमिकता है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.