Story Content
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई को बोल्ड करने के बाद जिस आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, उसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए. दरअसल, अजमतुल्लाह को बोल्ड करने में हार्दिक सफल रहे. हार्दिक ने जैसे ही अजमतुल्लाह उमरजई को बोल्ड किया तो वह बेहद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते नजर आए. हार्दिक ने इस विकेट का जश्न बल्लेबाज को देखकर और जोर-जोर से चिल्लाकर मनाया, सोशल मीडिया पर हार्दिक का जश्न देखकर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बल्लेबाजी करने का फैसला
वहीं विकेट लेने के बाद जब हार्दिक ने गुस्से में जश्न मनाया तो कप्तान रोहित भी काफी खुश दिखे. रोहित शर्मा ने भी विकेट गिरने का जश्न जोशीले अंदाज में मनाया. आईसीसी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आपको बता दें कि मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
कुलदीप यादव का शिकार
वहीं, मैच में अफगानी कप्तान शाहिदी 80 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. शाहिदी ने 88 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था. कुलदीप शाहिदी को एलबीडब्ल्यू आउट करने में सफल रहे. अफगानी कप्तान ने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ 121 रनों की साझेदारी की. जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही.




Comments
Add a Comment:
No comments available.