Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हुई पीवी सिंधु, चोट लगने की वजह से करियर पर लगा ब्रेक

चाट लगने की वजह से बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना नाम बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपनियशिप से वापस कर लिया है, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी निराश चल रहे हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खेल - 14 August 2022

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के बाएं पैर में फ्रैक्चर आ गया था जिसके कारण  अब वह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप से अपना नाम वापस करती हुई दिखाई दे दो बार ओलंपिक पदक विजेता ने ट्विटर करके इस बात की जानकारी दी है कि वह 2022 विश्व चैंपियनशिप से हट जाएंगीय़। स्पेशल चैंपियनशिप 21 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक टोक्यो में रखी गई है। पीवी सिंधु के फैंस साथ उनके इस निर्णय से काफी निराश हैं लेकिन आखिर के पास दूसरा कोई चारा भी नहीं है जब तक वह ठीक नहीं हो जाती तब तक वो इस खेल में हिस्सा नहीं ले सकती।


 इससे पहले पीवी सिंधु ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वॉइस में दो रजत और दो कांस्य पदक भी हासिल कर चुकी है हड्डियों या उत्तक पर जवाब पड़ने से होने वाले हल्के फैक्चर है या सूजन स्कोर्स फैक्चर कहते हैं जो कि इस वक्त पीवी सिंधु को हो रखा है।

 इसके अलावा पीवी सिंधु ने यह बयान भी जारी किया कि  पीवी सिंधु ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मैसेज करते हो दुर्भाग्य से विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ा मुझे दर्द हुआ और राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टर फाइनल में चोट से महसूस हुआ लेकिन अपनों की मदद से मैंने जितना हो सके आगे बढ़ने का फैसला लिया।

 इसके अलावा पीवी सिंधु ने आगे कहा फाइनल के दौरान और उसके बाद दर्द असहनीय था इसलिए जैसे ही मैं हैदराबाद वापस आए मैंने m.r.i. करवाया डॉक्टरों ने मेरे बाय पैरों में पैसों की पुष्टि की और कुछ हफ्तों के लिए आराम करने के लिए सलाह दी मैं कुछ सप्ताह के बाद फिर से अभ्यास शुरू करूंगी समर्थन और प्यार से भी आप सभी का धन्यवाद। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जो ओलंपिक गेम हुए थे और सर में महिला एकल स्पर्धा में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.