Story Content
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा चेन्नई जा पहुंचे हैं। ये तीन खिलाड़ी मुंबई से पहले चेन्नई पहुंचे और फिर सीधे होटल गए हैं। जहां पर दोनों टीम के खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना होगा। इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया अधिकारी ने दी है।
सोमवार के दिन इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराने का काम किया था। दो फरवरी से भारतीय और इंग्लैंड टीम के बीच के अभ्यास फिर से शुरु हो सकते हैं। पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से खेला जाने वाला है।
मैं उपकप्तान ही रहूंगा: अजिंक्य रहाणे
इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे फिर उपकप्तान होंगे इस बारे में हमने आपको पहले ही ऊपर जानकारी दे दी थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर से उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिए क्या अलग होगा, इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- कुछ भी नहीं होगा। टेस्ट टीम के कप्तान विराट होंगे और रहेंगे भी। मैं उपकप्तान हूं। जब वो मौजूद नहीं थे तब मुझे कप्तानी दी गई थी। मेरा काम सिर्फ इतना था कि टीम इंडिया की कामयाबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना।
'अभी तक रहा हूं सफल'
इसके अलावा रहाणे ने कहा कि कप्तान बनना ही जरूरी नहीं है। बल्कि आप कप्तान की भूमिका कैसे निभाते हैं वो सबसे ज्यादा जरूरी होती है। इस मामले में मैं अभी तक सफल रहा हूं और उम्मीद है कि आने वाले टाइम में भी अच्छे नतीजे दे सकूंगा। आपको ये जानकार गर्व होगा कि रहाणे की कप्तानी में भारत ने पांच में से चार टेस्ट मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है।
भारतीय टीम जो पहले दो टेस्ट के लिए तैयार की गई है वो कुछ इस तरह है-
कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, केएल राहुल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर।
इसके अलावा नेट गेंदबाज की बात करते तो वो कुछ इस तरह से है-
अवेश खान, संदीप वॉरियर, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार।
स्टैंडबाई खिलाड़ी-
अभिमन्यु ईश्वरन, केएस भारत, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल।




Comments
Add a Comment:
No comments available.