Asia Cup 2022: बाबर आजम और विराट कोहली की तस्वीर हुई वायरल, जानिए किसके कितने स्कोर

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में होने वाले मैच से पहले सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर उत्साह बना हुआ है.

  • 610
  • 0

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में होने वाले मैच से पहले सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर उत्साह बना हुआ है. भले ही इस मैच में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन फैंस अब दिन नहीं घंटे गिन रहे हैं. एक-एक पल बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है. एशिया कप का यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, इसलिए दोनों टीमें वहां पहुंच गई हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमों ने भी शाम को अभ्यास किया.

पाकिस्तानी टीम ने पहले अभ्यास किया और उसके बाद भारतीय टीम ने भी अभ्यास किया. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की मुलाकात हुई, दोनों ने हाथ मिलाया और कुछ सेकेंड तक एक दूसरे से बात की. पिछले 18 घंटे से इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


विराट कोहली और बाबर आजम में काफी तुलना है. वैसे विराट कोहली का करियर बाबर आजम से काफी पुराना है. जहां एक और विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया, वहीं बाबर आजम ने साल 2015 में डेब्यू किया. यानी जब तक बाबर आजम आए, तब तक विराट कोहली दुनिया के बड़े खिलाड़ी बन चुके थे. बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान को सालों बाद एक अच्छा खिलाड़ी मिला है, इसलिए वे उसकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों से करते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT